महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. देशमुख ने खुद इसकी जानकारी दी. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि देशमुख ने एंटिलिया केस में फंसे सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था. वीडियो देखिए.