27 जून को दिल्ली-एनसीआर इलाके के तमाम लोगों ने जब आसमान की तरफ सिर उठाया तो उन्हें टिड्डियां ही टिड्डियां दिखीं. ये टिड्डियां गुरुग्राम और हरियाणा के कई इलाकों तक पहुंच गई हैं. घरों और पेड़ों पर वो फैल गई हैं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं. ट्विटर पर #LocustsAttack ट्रेंड करने लगा. गुरुग्राम के IFFCO चौक और एमजी रोड जैसे इलाके टिड्डियों से भरे हुए हैं. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री ने बताया कि टिड्डी दल नई दिल्ली पहुंच सकता है. देखिए वीडियो.