देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. देश के कई हिस्सों में तो पेट्रोल 100 के पार जा चुका है. ऐसे में जब पेट्रोल भरवाने जाओ और पेट्रोल पंप वाले भईया ये मासूम सवाल पूछ बैठें, कि “नॉर्मल या प्रीमियम” तो दिल भर आता है. मन में सवाल आता है कि क्या 100 रुपये लीटर से भी ज़्यादा प्रीमियम कुछ हो सकता है. जवाब है- यस डूड, बिल्कुल हो सकता है. देखिए वीडियो.