क्योंकि पिछले कुछ दिनों से टाइटैनिक को लेकर एक मीम वायरल हो रहा है. कि टाइटैनिक 2 आना चाहिए टाइप. टाइटैनिक 2 तो जब निकलेगा, तब निकलेगा. उसका सफ़र लाज़िम है कि हम भी देखेंगे. लेकिन इसी बहाने हमने सोचा, क्यों न आपको कहानी सुनाई जाए, टाइटैनिक के बड़े भाई ओलिम्पिक की. क्योंकि टाइटैनिक तो एक आइसबर्ग से टकराया, और डूब गया. मानव इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री त्रासदियों में से एक बनकर. लेकिन उसके बड़े भाई ओलम्पिक ने ऐसे ऐसे कारनामे कर रखे थे कि लोग आज भी पढ़कर दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं.