इंसानी सभ्यता की शुरुआत के साथ ही शुरू हुआ सामाजिक कर्मकांडों का सिलसिला अब तक जारी है. त्योहारों से लेकर अपने पूर्वजों को याद करने का सिलसिला बरसों पुराना है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों को याद करने की परंपरा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हिंदू धर्म या अकेले भारत में ही इस तरह की परंपरा है. इस परंपरा के सूत्र तकरीबन हर देश और सभ्यता में फैले हैं. आइए जानते हैं मृत लोगों की याद में मनाए जाने वाले ऐसे त्योहारों के बारे में, जो दुनिया के कोने-कोने में धर्मों की सीमाओं के परे फैले हैं. पूरी खबर देखें वीडियो में.