केरल विधानसभा चुनाव 2021. ‘दी लल्लनटॉप’ की टीम चुनाव कवरेज के लिए मुन्नार पहुंची. यहां टीम एक मसाले की दुकान गई. लोगों ने बताया कि ये सबसे पुरानी मसालों की दुकान है. टीम ने दुकान के मालिक से बात की. उनसे पूछा कि सही मसालों की पहचान कैसे की जा सकती है, मसालों के दाम क्या हैं, देखिए वीडियो.
केरल चुनाव: बेस्ट मसालों की पहचान क्या होती है, यहां जान लीजिए
