सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि लाल टोपी पहने कुछ लोग एक कार में तोड़फोड़ कर रहे हैं. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ये वीडियो ट्विट किया है. सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर पुतला जल रहा है. उसके पीछे एक कार खड़ी है जिस पर पीएम मोदी के पोस्टर लगे हैं. लाल टोपी जिस पर छात्र सभा लिखा है, टोपी पहने कुछ लोग कार पर पत्थर बरसा रहे हैं और कार के शीशे तोड़ देते हैं. योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. कार पर बीजेपी का झंडा भी लगा है. एक व्यक्ति नारा लगा रहा है उद्धाटन का उद्धाटन, नहीं चलेगा. देखें वीडियो.