सरिता माली JNU की छात्रा हैं. उन्हें कैलिफोर्निया में ‘चांसलर की पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप’ से सम्मानित किया गया है. सरिता के पिता सड़क पर फूल बेचते थे. उनका बचपन संघर्षों से भरा था लेकिन उन्होंने इन सब पर जीत पा ली और जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं. उनकी कहानी देश के छात्रों के लिए एक प्रेरणा है. देखें वीडियो.