ITC मौर्या. दिल्ली का एक फाइव स्टार होटल है. सभी बड़े होटल्स की तरह यहां पर भी सलून और दूसरी सुविधाएं हैं. यहां पर एक मॉडल ने अप्रैल, 2018 में बाल कटवाए. लेकिन सलून वालों ने कटिंग बिगाड़ दी. ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया कि उससे बाल खराब हो गए. मॉडल के करियर पर बन आई. अब उस सलून पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है. देखिए वीडियो.