‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों के डायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. आज हम बात करेंगे सोनी लिव पर रिलीज़ हुई ‘गुल्लक- 2’ के राइटर दुर्गेश सिंह से. इन्होंने सीज़न 1 का टाइटल ट्रैक लिखा. ऐमजॉन प्राइम पर आई वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के गाने भी इन्होंने लिखे. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ‘गुल्लक’ बनाने और उसकी कहानी लिखने के पीछे क्या-क्या वज़हें थीं, उसमें बिहार-यूपी की बोली का इस्तेमाल करना क्यों सही समझा. उनको इस वेब सीरीज़ पर लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिला, सब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
मैटिनी शो: ‘गुल्लक- 2’ देखने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने फोन किया, तो दुर्गेश सिंह क्यों घबरा गए?
