ऋषभ पंत. जिनके लिए हाल ही में मैंने लिखा था कि वह महान बल्लेबाज नहीं बन सकते. क्योंकि उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना नहीं आता. अब ऐसा लग रहा है कि पंत ने लल्लनटॉप के ऐप पर वो कॉपी पढ़ ली है. और उनने मुझे जवाब दे दिया. सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में पंत ने 97 रन कूट दिए. पंत और पुजारा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप की. अपनी इस पारी के दौरान पंत पूरे वक्त तक ऑस्ट्रेलियन बोलर्स पर हावी रहे. उन्होंने मनचाहे अंदाज में गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. सिर्फ 102 के टोटल पर रहाणे के आउट होने के बाद पंत क्रीज पर आए. देखिए वीडियो.