जेब में 100 रुपये हों तो 62,000 रुपये किलो के भाव वाली चांदी खरीदने की सोच सकते हैं क्या? बेशक 100 रुपये में डेढ़ ग्राम चांदी तो आ ही जाएगी. लेकिन सर्राफा बाजार में शायद ही कोई आपको इतनी चांदी दे. अब देश में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के तहत चांदी की खरीद-बिक्री शुरू होने के साथ ही यह संभव हो सकेगा. यहां आप 100 रुपये से लेकर हजार या लाखों रुपये की चांदी खरीद सकते हैं और जब चाहें बाजार भाव पर बेच भी सकते हैं. न लॉकर में रखने का खर्चा और न घर में खोने का डर. पेपर या डिजिटल सिल्वर कहा जाने वाला ईटीएफ आपको कई अन्य सहूलियतें भी देता है. देखिए वीडियो.