सोशल मीडिया पर एक यूजर का ट्वीट पढ़ा. इसमें लिखा था, ‘अब बस मंदिरों में सेक्स दिखाना बाकी रह गया, सोते रहो हिंदुओ !!’ इस यूजर ने यह ट्वीट विक्रम सेठ की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ पर चल रहे विवाद के मद्देनजर किया था. ट्विटर पर #BoycottNetflix हैशटैग से ट्वीट करने वाले कुछ लोगों का आरोप है कि सीरीज के एक सीन में लड़का मंदिर प्रांगण में लड़की को चूम रहा है. बैकग्राउंड में आरती बज रही है. ये सहन नहीं किया जा सकता. इस ट्वीट के जवाब में कुछ लोगों ने उन हिंदू मंदिरों की तस्वीरें डालना शुरू कर दिया, जहां यौन क्रीड़ारत नग्न मूर्तियां हैं. आइए बताते हैं, ऐसे ही मंदिरों के बारे में, और जानते हैं आखिर क्यों बनवाई गईं ऐसी मूर्तियां. देखिए वीडियो.