बीजेपी में वर्चुअल रैलियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार के बाद सोमवार 8 जून को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके ओडिशा जन संवाद रैली की. इस वर्चुअल रैली में अमित शाह ने सीमा पर मुस्तैदी से लेकर राहत पैकेज तक की बात की और ओडिशा के लोगों को याद दिलाया कि जब भी ज़रूरत आई है पीएम मोदी ओडिशा के साथ खड़े हुए हैं. अमित शाह ने कहा कि पहले सीमाओं पर जो हमले होते थे उनका जवाब दिल्ली दरबार नहीं दे पाता था. लेकिन मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को उसके किए की सज़ा दी है. अमित शाह ने रैली में ओडिशा को बीजेपी का अभेद्य किला बनाने की अपील की.