2022 फिल्मों के लिहाज़ से बहुत एक्साइटिंग रहने वाला है. क्योंकि इस साल कई सारी बिग बजट और नए किस्म की एक्शन फिल्में आने वाली हैं. नए किस्म कि माने उस तरह के एक्शन वाली फिल्में, जो इससे पहले हमने इंडियन सिनेमा में नहीं देखा. आज हम आपको 2022 में आने वाली उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपकी लाइफ में ढेर सारा एक्शन भरने वाली हैं. पिछली लाइन से हमारा एक ही मतलब था. अगर आपने इसका दूसरा मतलब निकाला, तो वो आपकी गलती. जोक्स अपार्ट, आइए मारधाड़ से भरपूर फिल्मों पर बातचीत शुरू करें. देखिए वीडियो.