गूगल यूजर्स के लिए ‘मुफ्त का चंदन, घिस मेरे नंदन’ के दिन अब खत्म होने वाले हैं. गूगल ने घोषणा कर दी है कि गूगल फोटोज पर अनलिमिटेड फोटो अपलोड का ऑप्शन अगले साल से नहीं मिलेगा. मतलब, आप गूगल फोटोज को फोटोग्राफी का जो डंपिंग जोन बना चुके हैं, वो अब नहीं चलेगा. आइए जानते हैं गूगल की नई घोषणा और उसके साइड इफेक्ट से बचने के तरीके. पूरी खबर देखिए वीडियो में.