मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे हिप-हॉप स्टार रफ्तार और टीवी एक्टर सुरभि ज्योति से उनके गाने ‘घना कसूता’ के बारे में. इस गाने के रिलीज होने के बाद से अब तक करीब 24 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस गाने की बैकड्रॉप स्टोरी क्या रही, इस गाने में इन दोनों कलाकारों का कैसे साथ आना हुआ, सुरभि का रफ्तार के साथ काम करने का पहला अनुभव कैसा रहा, जैसे तमाम सवालों पर हमने उनसे बात की. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.