रुचि सोया. 34 साल पुरानी कंपनी. दिनेश सहारा ने इसे 1986 में खोला. सोया की खान कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में. इसके ब्रांड कितने हिट हुए थे इसका अंदाज़ा इससे लगाइए कि जिस तरह आप टूथपेस्ट को कोलगेट और ट्रू-कॉपी को ज़ीरॉक्स कह देते हैं वैसे ही सोया चंक्स को भी कई बार आपने न्यूट्रिला बोला होगा. ये न्यूट्रिला, रुचि सोया का ही ब्रांड है. और भी कई ब्रांड्स कंपनी की प्रॉडक्ट लाइन में हैं- रुचि गोल्ड, महकोश वगैरह. इन दिनों रुचि सोया खबरों में बना हुआ है. क्यूं? क्यूंकि इसके शेयर ने पांच महीने में इन्वेस्टर्स के पैसे 80 गुना कर दिए हैं. तो आइये आसान भाषा में समझते हैं सारा खेल. देखें वीडियो.