चुनावी नतीजे आने आने के बाद से पंकजा मुंडे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. पंकजा के सामने एक न्यूज चैनल का माइक है. उनके हाव-भाव ऐसे हैं जैसे रो रही हों. इसी हाव-भाव को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की परली सीट से चुनाव हारने के बाद वे धाड़ मारकर रोनें लगीं.