पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर एक फोटो तैर रही है. इसे Dr. Ajayita नाम के ट्विटर हैंडल ने 9 नवंबर को ट्वीट किया. इसमें एक कपल ट्रेन के दरवाजे पर लटका हुआ है और एक-दूसरे को किस कर रहा है. Dr. Ajayita ने लोगों से पूछा कि What’s stopping you from doing this? यानी ‘आपको ऐसा करने से कौन रोक रहा है?’ उनके इस ट्वीट पर मजेदार जवाब आए. लेकिन सबसे मजेदार और काम का जवाब दिया सिविल सर्वेंट रहमान शेख ने. देखिए वीडियो.