पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फ़िर शुरू हो गया है. अगर आप पहले ‘बिग बॉस’ देखते रहे हैं तो आप के दिमाग में आ रहा होगा कि ‘बिग बॉस’ तो हर साल अक्टूबर में शुरू होता है. इस बार इतनी जल्दी कैसे? इस बार ‘बिग बॉस’ जल्दी भी आया है और एक नए अंदाज़ में भी आया है. दरअसल ये बिग बॉस का डिजिटल संस्करण है ‘बिग बॉस ओटीटी’. ये शो टीवी पर नहीं सिर्फ़ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ पर दिखाया जाएगा. और यही शो 6 हफ्ते बाद टीवी पर प्रसारित किया जाने लगेगा. देखिए वीडियो.