दूरदर्शन पर रामानंद सागर का ‘रामायण’ सीरियल जब से लौटा है, इसके कलाकार फिर से सक्रिय हुए हैं. उनकी तरफ कैमरे घूमे हैं. उनसे बात हो रही है. कलाकार उस दौर की कहानियां शेयर कर रहे हैं. राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं. इसी सिलसिले में ट्विटर पर ‘फिल्मफेयर’ के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें किसी सरकार की तरफ से कभी कोई सम्मान नहीं मिला.