टिम कुक. ऐपल कंपनी के CEO हैं. उसी ऐपल कंपनी के जो कटे सेब वाला आईफोन बनाती है. देसी भाषा में कहें तो टिम बड़े आदमी हैं. ऊपर से ट्विटर पर 12 मिलियन (एक करोड़ 20 लाख) से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. तो हुआ यूं कि टिम कुक ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने रमज़ान के महीने की शुभकामनाएं दीं. लेकिन उनका ये ट्वीट शायद भारत में बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया. कुछ लोगों ने तो आईफोन के बहिष्कार करने तक की बातें कर दीं. अब आप सोच रहे होंगे कि रमज़ान की शुभकामनाओं का आईफोन के बहिष्कार से क्या लेना देना? चलिए बताते हैं. देखिए वीडियो.