7 फरवरी 1999. अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में इतिहास रच दिया. कुंबले ने एक पारी के दस विकेट अपने नाम कर लिए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ. पहली बार इसे इंग्लिश बोलर जिम लेकर ने किया था. दूसरी बार कुंबले ने. इन दोनों घटनाओं में 43 साल का अंतर है. यह अंतर कम हो सकता था. जी हां, सच में. ये अंतर कम हो सकता था. 1999 से 16 साल पहले साल 1983 में एक भारतीय ही यह कारनामा करने के बेहद करीब पहुंच गया था. जानने के लिए वीडियो देखिए.