दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच ट्विटर पर जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई. अभी दो ही दिन बीते हैं. अब एक और पंजाबी एक्टर-सिंगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच ट्विटर पर झक्क-झांय हो गई है. इससे पहले किसान आंदोलन पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए आंदोलन और शाहीन बाग़ की दादी को दिहाड़ी मज़दूर बताया. कहा था कि सौ-सौ रुपए में ये आंदोलनों में शामिल होती रहती हैं. इसका जवाब दिया था पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने. दोनों के बीच सीरीज़ ऑफ ट्वीट्स चले, जो काफी चर्चा में रहे. देखिए वीडियो.