उत्तर प्रदेश का अमरोहा ज़िला. यहां डोमखेड़ा नाम का एक गांव है. 6 जून की रात गांव में रहने वाले एक दलित लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप चार लड़कों पर है. मृतक लड़का 17 बरस का था. नाम विकास जाटव था. कुछ दिन पहले एक मंदिर में दर्शन करने जाने को लेकर कुछ दबंगों से उसकी बहस हो गई थी. विकास के परिवार का कहना है कि इसी बहस का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गई.