Realme ने अपना नया बजट स्मार्टफोन नाजरो 30A लॉन्च किया है. कीमत तो इस फ़ोन की काम है, लेकिन हम आपको यहां ये बताने आए हैं कि इस फ़ोन में कितना दम है. बैटरी बैकअप, चार्जिंग स्पीड, प्रोसेसर और रैम से लेकर स्क्रीन की क्वालिटी तक की जानकारी हम आपके लिए निकाल लाए हैं. ये रिव्यु वीडियो देखिए और तय कीजिए कि ये फ़ोन आपके लिए है या नहीं.