हमारे पास कई दोस्त और रिश्तेदारों के मेसेज आते हैं. वो कमाई कराने वाले ऐप्स के बारे में पूछते हैं. मगर मार्केट में ज्यादातर जो भी ऐसे ऐप हैं वो या तो फैंटसी गेम वाले हैं या फिर बेवकूफ़ बनाकर पैसा ले उड़ने वाले. ऐसे में गूगल ने इंडिया में टास्क मेट (Google Task Mate) ऐप की टेस्टिंग चालू कर दी है. यहां पर यूजर बैठे-बैठे या फ़िर टहलते-घूमते छोटे-मोटे काम करके पैसे कमा सकते हैं. देखिए वीडियो.