शाहरुख ख़ान की जवान (Jawan) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है, इसकी खबर आपको होगी ही. फिल्म में क्या अच्छा क्या बुरा उसकी चर्चा तो सभी जगह है, लेकिन एक चर्चा सोशल मीडिया पर अलग से चल रही है. चर्चा है एक फोन की, जो फिल्म में शाहरुख के हाथ में दिखा था. सीन कुछ जमा चंद सेकंड का है लेकिन पब्लिक कह रही यू आर वेरी चालक ब्रो तो कोई गद्दारी करबे वाला मीम शेयर कर रहा. आखिर ऐसा क्या है इस फोन में जो जनता मौज लेने लगी. हम बताते हैं.