मोबाइल खरीदने के समय फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन आपको कुछ ऑफर्स देते हैं. इसमें आपपुराने फोन के बदले नया फोन ले सकते हैं, और कुछ छूट मिल जाती है. अब फ्लिपकार्ट एकनया ऑफर लेकर आया है. इसमें कुछ चुनिंदा फ़ोन को खरीद कर, साल भर चलाकर वापस कर सकतेहैं और पूरी रकम आपके बैंक अकाउंट में. ये स्कीम वाकई कारगर है या नहीं. जानने केलिए देखिए ये वीडियो.