The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • YouTube Paid Over 2100 Crores to Indian Creators Said CEO Neal Mohan in WAVES Summit

वीडियो-रील्स दिखाकर लोगों ने यूट्यूब से 21,000 करोड़ रुपये कमा लिए

YouTube की तरफ से कहा गया है कि पिछले तीन सालों में भारत में 10 करोड़ से ज्यादा चैनलों पर काफी अधिक मात्रा में वीडियो अपलोड किए गए हैं. इस दौरान 15,000 से ज्यादा क्रिएटर्स ने एक मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया है. और क्या-क्या बताया गया है?

Advertisement
YouTube CEO Neal Mohan
यूट्यूब सीइओ WAVES समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 03:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के यूट्यूब क्रिएटर्स ने पिछले तीन सालों में 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई (YouTube Creators Earning) की है. इनमें आर्टिस्ट और मीडिया कंपनियां भी शामिल हैं. ये जानकारी यूट्यूब के CEO नील मोहन ने दी है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नील 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे थे. 

इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में भारत में 10 करोड़ से ज्यादा चैनलों पर काफी अधिक मात्रा में वीडियो अपलोड किए गए हैं. इस अवधि में 15,000 से ज्यादा क्रिएटर्स ने एक मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया है. इसके लिए यूट्यूब ने 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है.

"दो सालों में 850 करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा"

भारतीय क्रिएटर्स से जुड़ी इकोनॉमी को लेकर भी नील ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में वो इस क्षेत्र में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे. इस निवेश का उद्देश्य होगा, इंडियन क्रिएटर्स इकोनॉमी को बढ़ावा देना.

एक और दिलचस्प बात का पता चला है. भारत में बने कॉन्टेंट को भारत के बाहर के दर्शकों ने 4,500 करोड़ घंटे तक देखा है. नील ने कहा,

यूट्यूब की क्षमता है कि वो किसी भी जगह के क्रिएटर को हर जगह के दर्शकों से जोड़ता है. इस कारण से संस्कृति का आदान-प्रदान तेजी से होता है. और कुछ ही देशों ने भारत की तरह इसका प्रभावी ढंग से लाभ उठाया है. आज, भारत सिर्फ फिल्म और संगीत के लिए ही दुनिया में अग्रणी नहीं है, ये तेजी से एक ऐसी जगह बन रहा है, जिसे मैं ‘क्रिएटर नेशन’ कह सकता हूं.

ये भी पढ़ें: भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया, शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल, 'भड़काऊ' कॉन्टेंट फैला रहे थे

YouTube के 20 साल पूरे हुए

यूट्यूब ने हाल ही में अपने 20 साल पूरे किए हैं. इसकी शुरुआत 'मी एट द जू' नामक एक वीडियो से हुई थी. ये 19 सेकंड की क्लिप है. इसमें एक आदमी चिड़ियाघर में हाथियों के सामने अपने अनुभव को रिकॉर्ड करता हुआ दिखाई देता है.

20वीं सालगिरह के मौके पर, यूट्यूब कई नई सुविधाएं शुरू कर रहा है. इसमें Ask Music का फीचर शामिल है. साथ ही यूट्यूब कॉन्टेंट को 4x स्पीड पर देखा जा सकेगा. फिलहाल, 2x स्पीड तक का ही विकल्प है. इसके अलावा, यूट्यूब पर टीवी यूजर्स के लिए भी कई नए फीचर आने वाले हैं.

वीडियो: प्रोपोगैंडा फैलाने वाले यूट्यूब चैनल्स पर भारत का एक्शन, शोएब अख्तर समेत 16 चैनल बैन

Advertisement