भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया, शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल, 'भड़काऊ' कॉन्टेंट फैला रहे थे
Pakistani YouTube Channels Blocked: सरकार ने दावा किया है कि ये चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के ख़िलाफ़ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और झूठे कॉन्टेंट फैला रहे हैं. अधिकारियों ने और क्या बताया?
.webp?width=210)
भारत सरकार ने 'भड़काऊ कॉन्टेंट' परोसने का आरोप लगाते हुए 16 पाकिस्तानी चैनलों को भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिया है (Centre blocks 16 Pakistani YouTube channels). इनमें कई प्रमुख न्यूज़ चैनल्स और शोएब अख़्तर का चैनल भी शामिल है. जिन प्लेटफ़ॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है, उनके कुल मिलाकर 63 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
सरकार ने दावा किया है कि ये चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के ख़िलाफ़ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और झूठे कॉन्टेंट फैला रहे हैं.
इनमें डॉन न्यूज़, समा टीवी (Samaa TV), ARY न्यूज़, बोल न्यूज़, रफ़्तार, जियो न्यूज़ और सुनो न्यूज़ जैसे प्रमुख पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल शामिल हैं. इरशाद भट्टी, अस्मा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फ़ारूक जैसे पत्रकारों के YouTube चैनल भी भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिए गए हैं. अन्य प्रतिबंधित चैनलों में द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रज़ी नामा शामिल हैं.

अगर भारतीय यूजर्स इन प्रतिबंधित चैनलों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें एक मैसेज लिखा हुआ नज़र आ रहा है. इसमें कहा गया है,
राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकार के आदेश के कारण ये कॉन्टेंट वर्तमान में इस देश (भारत) में उपलब्ध नहीं है. इन्हें हटाए जाने की सरकार की मांग के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया Google ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें.

ये भी पढ़ें- पहलगाम अटैक पर विदेशी मीडिया ने क्या लिखा?
सरकारी सूत्रों ने इंडिया टुडे बताया कि ये कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर की गई. क्योंकि ये पाया गया कि ये चैनल ग़लत सूचना, झूठे नैरेटिव्स और सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली सामग्री फैला रहे थे. ख़ासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.
सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर बीबीसी की रिपोर्टिंग की भी आलोचना की. BBC को लिखे गए लेटर में सरकार ने बैसरन घाटी में गोलीबारी करने वाले आतंकवादियों के लिए ‘उग्रवादी’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई. सरकार का कहना है कि घटना पर बीबीसी की रिपोर्टिंग पर नज़र रखना जारी रखेगी.
बीबीसी की जिस ख़बर पर ये लेटर भेजा गया, उसकी हेटिंग थी- 'पाकिस्तान ने कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीज़ा निलंबित किया.' अपनी ख़बर में बीबीसी ने इस आतंकवादी हमले को ‘उग्रवादी हमला’ बताया. इसी पर नरेंद्र मोदी सरकार ने बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को लेटर लिखा है.
वीडियो: पहलगाम के पहले और बाद के 2 बयानों का कनेक्शन, पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर क्या कहा?