महिला ने iPhone चुराया, तरीका ऐसा कि लोग चकरा गए, अब वीडियो वायरल!
महिला ने आराम से Iphone चुराया, बैग में रखकर स्टोर से निकल भी गई मगर फिर...

आईफोन इस्तेमाल करने की चाहत सभी की होती है, लेकिन इसकी कीमत एक मसला है. कई बार मजाक में कहा जाता है कि नया आईफोन लेने के लिए किडनी बेचनी पड़ेगी. कहने का मतलब बड़े जतन करने पड़ेंगे. इस बात को एक महिला ने थोड़ा गंभीरता से ले लिया मगर उलटे तरीके से. सीधे आईफोन स्टोर में चोरी ही कर डाली. चोरी वो भी स्टाइल से, लेकिन महज आधे घंटे में धर ली गई. फिर क्या हुआ और पहले क्या हुआ. सब हम बताते हैं.
तार चबा के चोरी कर डालीमामला है चाइना का जहां एक महिला ने आईफोन स्टोर से लेटेस्ट मॉडल आईफोन 14 प्लस चुरा लिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक Qiu सरनेम की महिला ने पहले तो स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया और फिर आईफोन 14 के पास जाकर खड़ी हो गई. महिला ने बड़ी ही चतुराई से अपने आपको फोन के ऊपर बैंड किया और फिर आहिस्ता-आहिस्ता उससे जुड़ी सिक्योरिटी केबल को चबा लिया.
इसके बाद महिला ने फोन को अपने बैग में डाला और आराम से स्टोर छोड़ दिया. हालांकि इतने में स्टोर का सिक्योरिटी अलार्म भी बजा लेकिन स्टोर स्टाफ को महिला के हावभाव देखकर कोई शक ही नहीं हुआ. महिला के जाने के बाद जब स्टोर के स्टाफ को डिस्प्ले में एक आईफोन नजर नहीं आया, तब जाकर पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ आधे घंटे में ही महिला को गिरफ्तार कर लिया.
महिला के कारनामे का वीडियो चाइना में सोशल मीडिया पर वायरल है. कई लोग कह रहे हैं कि महिला के दांत बड़े मजबूत हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में प्रोडक्टस को सेफ रखने के लिए जिस वायर का इस्तेमाल होता है, वो काफी मजबूत होता है. ऐसे में उसको सिर्फ दांतों से काट लेना वाकई में अनोखा है. बात करें आईफोन 14 प्लस की तो फोन पिछले साल लॉन्च हुई फ़्लैगशिप लाइन अप का हिस्सा है. भारत में फोन का दाम 79,900 से स्टार्ट होता है. वैसे ऐप्पल ने इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 15 की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. आगामी 12 सितंबर को ऐप्पल के हेडऑफिस में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट में आईफोन के साथ नई ऐप्पल वॉच और एयर पॉडस के भी लॉन्च होने की संभावना है.
वीडियो: आईफोन ऑर्डर किया, पैसे नहीं थे तो डिलीवरी बॉय को मारा, 3 दिन घर पर रखा, फिर ये किया.