The Lallantop
Advertisement

WhatsApp पर वॉयस मैसेज तो भेजते होंगे, लेकिन उसके बारे में सबकुछ जानते हैं आप?

WhatsApp पर फीचर्स आना कोई नई बात नहीं है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नया करती रहती है लेकिन पिछले एक साल के अंदर वॉयस मैसेज पर बहुत से नए फीचर जुड़ गए हैं

Advertisement
WhatsApp Voice Message  All Features Detailed
Whatsapp Voice Message में फीचर्स की कमी नहीं है.
pic
पड़ताल
7 अप्रैल 2022 (Updated: 15 जून 2022, 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp शायद जनता की आवाज (Voice) बनना चाहता है. हमारे हास्य विनोद को समझिए, क्योंकि ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पिछले कुछ महीनों में इस प्लेटफॉर्म पर आए तमाम Voice messages फीचर्स तो यही इशारा कर रहे हैं. आपको लगेगा हम क्या ही बात कर रहे हैं. वॉट्सऐप तो फीचर्स लाता ही रहता है. आपकी बात सही है लेकिन जहां तक बात वॉयस मैसेज की है तो इससे जुड़े फीचर्स तकरीबन एक साल से ही आना चालू हुए हैं.

आप जानकर चकित रह जाएंगे कि वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज फीचर(WhatsApp Voice Message) तो साल 2013 में ही आ गया था लेकिन पहला बड़ा बदलाव हुआ पिछले साल. वॉट्सऐप ने पिछले साल Voice Message Preview का ऑप्शन यूजर्स के लिए इनेबल किया. इसके पहले तक वॉयस मैसेज को सिर्फ रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता था. मैसेज नहीं गया या कुछ गलत चले जाने की परिस्थिति में मैसेज को चैट विंडो के अंदर प्ले करने का एक मात्र विकल्प था. यानी आपने जो मैसेज भेजा है उसकी जांच भेजने से पहले नहीं हो पाती थी. नए फीचर के आने से अब आप वॉयस मैसेज भेजने से पहले सुनना मुमकिन हो पाया.

इसके बाद तो जैसे झड़ी लगी हुई है नए-नए फीचर्स की. हमने सोचा अलग-अलग बताने से अच्छा है कि एक साथ सारे फीचर्स आप तक पहुंचा दिए जाएं.

Voice message pause/play

वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के बाद उसको सुनने का फीचर तो आया ही. एक कदम आगे जाते हुए अब आप वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय बीच में रोक भी सकते हैं, यानी पॉज़ ले सकते हैं. मैसेज पॉज़ करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे रिकॉर्ड बटन को प्रेस करना पड़ेगा जिसके बाद वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग रुक जाएगी. रिकॉर्ड बटन या माइक्रोफोन को प्रेस करने पर एक बार फिर वहीं से मैसेज रिकॉर्ड हो जाएगा. सेंड करने से पहले सुनने या प्रिव्यू करने का ऑप्शन तो है ही. वैसे ये फीचर रवि अश्विन की गेंदबाजी याद दिलाता है. जैसे वो अपने एक्शन में छोटा सा पॉज़ लेते हैं फिर बॉल फेकते हैं.

Voice messgae puase & play
Out Of Chat Playback

इस फीचर को आसान भाषा में नाम देना हो तो बिना पिक्चर का PIP यानी पिक्चर इन पिक्चर कह सकते हैं. YouTube पर होता है ना PIP जिसकी मदद से आप स्क्रीन से बाहर आकार भी वीडियो देख सकते हैं. वैसे ही Out Of Chat Playback फीचर की मदद से आप वॉयस मैसेज को वॉट्सऐप की मेन स्क्रीन पर या ऐप से बाहर आकर भी सुन सकते हैं. वॉयस मैसेज को प्ले करने के बाद यदि आप सीधे ऐप से बाहर आ गए तो मैसेज बैकग्राउंड में प्ले होता रहेगा. यदि आप ऐप के अंदर ही बैक बटन प्रेस करके होम स्क्रीन पर आ गए तो वॉयस मैसेज पॉपअप की तरह होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ प्ले होता रहेगा. अब आप मैसेज सुनते हुए दूसरा मैसेज टाइप करिए या फिर कोई दूसरा काम. 

Out Of Chat Playback

 

Play back speed

इस फीचर के आने से पहले तक वॉयस मैसेज को सिर्फ 1X स्पीड पर ही सुना या प्ले किया जा सकता था. लेकिन अब आप 1.5X और 2X स्पीड पर भी वॉयस मैसेज सुन सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इस सेटिंग को वॉट्सऐप याद भी रखेगा. कहने का मतलब है कि यदि आपने स्पीड 1.5X सेट की है तो अगली बार वॉयस मैसेज उसी स्पीड पर प्ले होगा.

Play back speed
Continue play back

ये फीचर तो पक्का निब्बा-निब्बी या मिलेनीयल्स की चैट से प्रभावित होकर बनाया गया है. आमतौर पर उनके बीच में होने वाली चैट में बहुत छोटे-छोटे शब्द इस्तेमाल होते हैं. जैसे कि ओके/बाय/हैलो/कहां. अब चैट विंडो पर तो इसको पढ़ना आसान होता है, लेकिन जब यही बातचीत वॉयस मैसेज के जरिए होती थी तो मुश्किल हो जाती थी. एक बार में एक वॉयस मैसेज प्ले होता था और दूसरे के लिए फिर से प्ले बटन दबाना पड़ता था. अब ऐसा नहीं होता. यदि चार वॉयस मैसेज एक साथ आए तो चारों प्ले हो जाएंगे.

Waveform Visualization

वैसे तो इस फीचर से कोई खास फर्क नहीं आएगा, लेकिन इसको एक किस्म का विजुअल डिलाइट कह सकते हैं. विजुअल डिलाइट मतलब आंखों को अच्छा लगने वाला. अभी आप जब भी वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करेंगे तो रिकॉर्डिंग एक वेबफॉर्म की तरह दिखेगी. पुरानी फ्लैट लाइन से अच्छा ही लगेगा.

Waveform Visualization

अब इतने सारे फीचर्स सिर्फ वॉयस मैसेज के लिए आ गए हैं तो आप खुद ही तय करिए कि कहीं WhatsApp जनता की आवाज बनने की तैयारी में तो नहीं है. वैसे बात जब वॉयस मैसेज की हो रही है तो एक टिप आपके लिए है. अब जरूरी नहीं कि मैसेज में सब अच्छा-अच्छा ही बोला गया हो. शायद आपका दोस्त आपकी पोल खोल रहा हो. ऐसे में मैसेज स्पीकर पर सुनना हानिकारक हो सकता है. अब आपके पास हेडफोन हैं तो कोई बात नहीं लेकिन नहीं है. अगर नहीं है तो मैसेज पर प्ले बटन प्रेस कीजिए और फोन लगा लीजिए कान पर. अब होगा जादू और मैसेज सिर्फ आपको कान में सुनाई देगा.  

हैंडबैग के मार्केट की वजह से वुमन जींस की जेबें छोटी होती हैं? हिस्ट्री जान लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement