ऑनलाइन बिकने या एक्सचेंज होने के बाद आपके पुराने फ़ोन का क्या होता है?
फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन, कैशिफ़ाई जैसी कंपनियां पुराने फ़ोन का क्या करती हैं?
Advertisement

नया फ़ोन की खरीद पर आप जो पुराना फ़ोन वापस करते हैं उसका क्या होता है? (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन और कैशिफ़ाई पर आपको अपने फ़ोन के मॉडल और उसकी हालत के हिसाब से झट से पैसा मिल जाता है. मगर ये सारे प्लैट्फॉर्म इन पुराने फ़ोन का करते क्या हैं? हम आज यही बताने वाले हैं. अगर शॉर्ट में कहें तो फ़ोन की कंडीशन के हिसाब से उसकी किस्मत तय होती है. डिटेल में पूरी बात आगे है.

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 खरीदने पर Poco F1 की एक्सचेंज वैल्यू
मरम्मत होकर बिक जाते हैं आपने ऐमज़ॉन पर कुछ स्मार्टफ़ोन बेहद सस्ते दाम पर बिकते हुए देखे होंगे, बस इनके नाम के साथ में Refurbished लिखा होता है. इस शब्द का मतलब है पुराने फ़ोन की मरम्मत करके चमका कर बेचा जा रहा है. एक्सचेंज के ज़रिए जो फ़ोन इनके पास अच्छी हालत में आते हैं उनकी कमियों को दूर करके बेचने के लिए डाल दिया जाता है. कैशिफ़ाई भी Refurbished फ़ोन बेचता है और फ्लिपकार्ट के पास तो ऐसे डिवाइस बेचने के लिए अलग से 2gud नाम की वेबसाइट भी है जहां तक पहुंचने का रास्ता इनके पोर्टल पर भी पड़ा रहता है. कंपनी के स्टाफ़ के लिए खरीदे जाते हैं एक पुराने इंटरव्यू में कैशिफ़ाई के फाउन्डर और CEO मंदीप मनोचा ने बताया था कि इनके पास कई सारे स्टार्टअप आते हैं जो अपनी वर्क-फोर्स जैसे डेलीवेरी एजेंट वग़ैरा के लिए Refurbished स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते हैं. बिना फ़ोन के काम चलना मुश्किल होता है और इस तरह ये कंपनियां मरम्मत किए हुए फ़ोन खरीदकर काफी पैसा बचा लेती हैं. फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन के पास ऐसे स्टार्टअप से रीक्वेस्ट आती हैं या नहीं, इस बारे में हमें जानकारी नहीं मिल पाई.

फ्लिपकार्ट के 2gud प्लैट्फॉर्म पर refurbished पोको F1 की बिक्री.
फ़ोन कंपनी के पास वापस पहुंच जाते हैं एक्सचेंज ऑफर को लेकर फ़ोन बेचने वाले प्लैट्फॉर्म और फ़ोन बनाने वाली कंपनियों के बीच में क़रार होता है. जिन फ़ोन की हालत ऐसी होती है कि उन्हें सही करके बेचा नहीं जा सकता, वो फ़ोन बनाने वाली कंपनी के पास वापस पहुंचा दिए जाते हैं. यहां ये कंपनियां इनमें से काम के पार्ट्स निकाल लेती हैं और उन्हें दूसरे फ़ोन में लगा लेती हैं. इस तरह फ़ोन बनाने वाली कंपनियां अपने नए फ़ोन पर कुछ पैसा बचा लेती हैं. रीसाइकल हो जाते हैं फ़ोन में से ज़रूरी पार्ट निकल जाने के बाद बाकी के बचे हुए पीस को रीसाइकल कंपनी के हवाले कर दिया जाता है. यहां फ़ोन की प्लास्टिक, मेटल और ग्लास सब अलग-अलग करके पिघला दिया जाता है. आगे चलकर इसी से दूसरे पार्ट नए सिरे से बनाए जाते हैं.

Cashify पर Poco F1 की खरीद की क़ीमत.
फ़ोन के ऑनलाइन एक्सचेंज पर जो कुछ हो रहा है वो पुराने फ़ोन की लोकल मार्केट से ज़्यादा अलग नहीं है. मार्केट में आप पुराना फ़ोन बेचते हैं. दुकानदार इसकी मरम्मत करके इसे वापस से बेचता है. मरम्मत न हो पाने की शक्ल में उसके पार्ट निकालकर दूसरे फ़ोन की मरम्मत में इस्तेमाल करता है. जब फ़ोन में बिल्कुल भी झस-पटास नहीं बचती है तो फ़िर इसे रीसाइकल करने वाले को देकर पिघला दिया जाता है.