एंड्रॉयड फोन में ये 3 सेटिंग्स कर डालीं तो फोन में झांकने वालों के सारे तिकड़म फेल हो जाएंगे!
स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग्स अपने आप ही चालू रहती हैं. इनको बिना देर किये बंद करने में ही भलाई है.

बात चाहे पड़ोसी के घर में झांकने की हो या किसी के स्मार्टफोन में. दोनों ही गलत हैं. मतलब बेसिक सिविक सेंस और कानून दोनों ही इस बात की इजाजत नहीं देते. निजता या प्राइवेसी का उल्लंघन करना कहते हैं इसको. अब पड़ोस के चिंटू का आपके घर में घर में झांकना तो हम बंद नहीं करवा सकते, लेकिन कोई आपके स्मार्टफोन में नहीं झांक पाए, उसका जुगाड़ जरूर बता सकते हैं. आपने बस हमारी बताई हुई कुछ सेटिंग्स को ऑफ करना है. इसके बाद आपके स्मार्टफोन की प्राइवेसी (android privacy settings) काफी हद तक बची रहेगी.
राज को राज रहने दोस्मार्टफोन में नोटिफिकेशन बिला शक कमाल चीज है. एंड्रॉयड में तो इसका मैनेजमेंट भी बहुत सही है. लेकिन एक दिक्कत है. स्क्रीन पर सबकुछ नजर आता है. कई बार ना चाहते हुए भी पोल-पट्टी खुल जाती है. निजी जानकारी सबके सामने आती है तो इस चक्कर में कई बार शर्मिंदगी भी उठाना पड़ती है. अच्छी बात ये है कि इससे बचने का उपाय सेटिंग्स में ही मिल जाता है.
# सेटिंग्स में नोटिफिकेशन का रुख कीजिए.
# स्क्रॉल करके निच्चु आने पर ‘Sensitive Notifications’ का ऑप्शन दिखेगा.
# इसको हमेशा के लिए बंद कर दीजिए.

# ऐसा करने से लॉक स्क्रीन पर सर्र से उंगली फिराने पर आपके नोटिफिकेशन नजर नहीं आएंगे. नतीजा एसएमएस से लेकर ईमेल और वॉट्सऐप की गपशप सिर्फ आप तक सीमित रहेगी. कोई आपके फोन का नेटवर्क बंद नहीं कर पाएगा और हॉटस्पॉट भी इनेबल नहीं होगा.
लोकेशन का पता हर ऐप्स को क्यों पता?इस फीचर को बंद करने के लिए लिखते हुए हमें प्लीज बंद कर दो वाला मीम याद आ रहा है. वजह कितनी ही बार हमने इसके लिए कहा होगा. एक बार फिर कह रहे. फोन में डाउनलोड हर ऐप को आपकी लोकेशन से क्या लेना देना है. मतलब मौसम की जानकारी देने वाले ऐप्स या टेलिकॉम कंपनी के ऐप्स को आपके घर के पते का क्या करना है. शहर में बरसात होगी तो आपका घर भी गीला होगा ही. लोकेशन का इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए ऐसे सारे ऐप्स को लोकेशन एक्सेस देना बंद कीजिए.
# सेटिंग्स में प्राइवेसी का रुख कीजिए
# सामने ही लोकेशन का ऑप्शन नजर आएगा
# चुन-चुनकर गैर जरूरी ऐप्स को लोकेशन एक्सेस देना बंद कीजिए
# खुद सोचकर देखिए. स्मार्टफोन में फोन ऐप को लोकेशन एक्सेस से क्या मिल रहा. आपको तो कुछ नहीं लेकिन उनको बहुत सारा डेटा मिल रहा जो खतरनाक है.
ब्लूटूथ और वाईफाई स्कैन बंदस्मार्टफोन में अगर ब्लूटूथ और वाईफाई का इस्तेमाल हो रहा है तो कोई बात नहीं, लेकिन इनकी स्कैनिंग बहुत ही खतरनाक है. आसान भाषा में समझते हैं. आपने सेटिंग में जाकर वाईफाई नेटवर्क ऐड कर लिया या फिर कोई ब्लूटूथ डिवाइस जोड़ लिया. बात खत्म हो गई क्योंकि इसके बाद सबकुछ ऑटोमैटिक होता रहेगा. लेकिन अगर बैकग्राउन्ड में इनकी स्कैनिंग ऑन है तो दिक्कत होगी. कहने का मतलब बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना स्टाइल में दोनों नए डिवाइस और नेटवर्क खोजते फिरेंगे. कहीं किसी ओपन नेटवर्क या डिवाइस से जुड़ गए तो खेला हो सकता है. हमने इस पर डिटेल में बात की है जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. फिलहाल के लिए ऑटो स्कैनिंग बंद कीजिए.
# सेटिंग्स में लोकेशन के अंदर लोकेशन सर्विस के अंदर जाना होगा.
# यहां वाईफाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग को ऑफ कर दीजिए.
# स्मार्टफोन के हिसाब से सेटिंग्स थोड़ा इधर-उधर हो सकती हैं इसलिए आप सेटिंग्स में सर्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
रही बात पड़ोस वाले चिंटू की तो अगर उसका कोई उपाय आपके पास हो तो हमें भी बताना.
वीडियो: लल्लन टेक: जानिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी चेक करने का आसान तरीका