The Lallantop
Advertisement

अपने डिवाइस में बस ये कर लीजिए, फेक न्यूज अपने आप पता चल जाएगी!

फेक न्यूज से हर कोई परेशान है.

Advertisement
these extensions can help to identified fake news
फेक न्यूज का पता ऐसे चलेगा. (image credit-freepik)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 नवंबर 2022 (Updated: 22 नवंबर 2022, 06:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फेक न्यूज, कितना कुछ कर सकती है, इसका अंदाजा शायद हम सभी को है. लेकिन फर्जी न्यूज का कारोबार बंद ही नहीं होता. हर जगह फेक न्यूज आ जाती है. फिर चाहे वो आपका वॉट्सऐप (WhatsApp) हो या फिर सोशल मीडिया अकाउंट. आपके मन में सवाल होगा, ये तो हमें भी पता है. लेकिन कर क्या सकते हैं? जवाब है इसकी पहचान. जैसे वक्त रहते मर्ज का पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है, वैसे अगर समय से पता चले कि फलां खबर फर्जी है, तो दिक्कत ही नहीं. अब ये होगा कैसे, वो हम आपको बताते हैं.

ब्राउजर एक्सटेंशन बहुत कमाल चीज है. आप चाहे गूगल क्रोम पर इस्तेमाल कीजिए या माइक्रोसॉफ्ट एज पर. तकरीबन हर काम के लिए एक एक्सटेंशन उपलब्ध है. ऐसे ही कुछ एक्सटेंशन हैं, जो फेक न्यूज की पहचान कर सकते हैं. आपको समय रहते अलर्ट कर सकते हैं.   

NewsGuard

फेक न्यूज का पता लगाने के लिए पहला एक्सटेंशन है न्यूज गार्ड. किसी भी वेबसाइट की कुल नौ पैमानों पर जांच करता है ये एक्सटेंशन. जैसे कि क्या वेबसाइट किसी फर्जी खबर को बार-बार पब्लिश करती है? वेबसाइट किसी खबर का सही से सत्यापन करती है या नहीं? अगर कोई फर्जी खबर प्लेटफॉर्म पर आई थी, तो उसको समय रहते हटाया गया या नहीं? खबर हटाने के बाद माफी मांगी गई और फर्जी खबर का स्पष्टीकरण दिया गया या नहीं? 

खबर अगर विज्ञापन की शक्ल में पब्लिश हुई, तो उसके साथ उसका लेबल चस्पा किया गया या नहीं? ऐसे और कई तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल ये एक्सटेंशन करता है. एक बार न्यूज गार्ड एक्टिव हुआ, तो उसके बाद अगर सब ठीक है तो वेबसाइट को ग्रीन रेटिंग मिलेगी और अगर झोल है तो लाल रंग का ठप्पा.

TrustServista

खबर फेक है या फिर ट्रस्ट करने लायक. इसका पता करने के लिए बढ़िया टूल है TrustServista. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) की सहायता से पता करता है कि खबर असली है या नकली. गूगल क्रोम पर इस्तेमाल कीजिए या फिर एज पर. एक्सटेंशन अपने तरीके से खबर की जांच-पड़ताल करता है. मसलन, खबर का कांटेक्स्ट क्या है, खबर का प्रभाव पॉजिटिव है या निगेटिव या फिर खबर न्यूट्रल है. खबर का सूत्र कौन है, ये भी एक तरीका है. TrustServista का एक्सटेंशन अपने ब्राउजर पर इंस्टॉल कर लीजिए और फिर टूलबार पर क्लिक कीजिए. एक्सटेंशन सब पता करके फर्जी और असली का भेद आपके सामने रख देगा.

TrustServista
Official Media Bias/Fact Check Extension

मीडिया में आने वाली फर्जी खबरों के बारे में लोगों को आगाह करने के लिए कुछ लोगों का एक समूह इस एक्सटेंशन को ऑपरेट करता है. सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर चलने वाली खबरों से इतर ये समूह जमीन से खबरों की पड़ताल करता है. एक्सटेंशन क्रोम और एज के साथ फायरफॉक्स पर भी उपलब्ध है. खबर की पड़ताल के बाद ये उसको एक चेकमार्क भी देता है. जैसे अगर खबर कोई मजाक है तो उसके लिए S – Satire और अगर खबर पर कोई प्रश्न करना है तो Q – Questionable Sources.

The Factual

तकरीबन भुला दी गई वेबसाइट याहू का एक्सटेंशन है The Factual. लेकिन अपना काम बखूबी करता है. एक्सटेंशन वेबसाइट, मोबाइल ऐप, न्यूजलेटर और क्रोम ब्राउजर के सहारे आपको फर्जी खबर के बारे में बताता है. अपनी algorithm के सहारे ये रोज तकरीबन दस हजार से ज्यादा खबरों पर नजर रखता है. खबर पर आपको समय देना चाहिए या नहीं, इसके लिए कई पैमाने हैं. जैसे उसकी क्वालिटी या टोन. एक्सटेंशन पर क्लिक करते ही आपको खबर के बारे में फौरी तौर पर जानकारी मिलती है. अगर लिंक पर क्लिक करेंगे, तो खबर का पूरा पोस्टमार्टम भी आपको दिख जाएगा.

The Factual

ये कुछ एक्सटेंशन हैं, जो फेक न्यूज से आपको बचा सकते हैं. वैसे आप जागरूक रहकर, किसी भी बात पर आंख मूंदकर भरोसा ना कर भी इससे बच सकते हैं. अगर कुछ दिक्कत आए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं. हम खबर की पूरी पड़ताल कर देंगे. 

वीडियो: लाल सागर में ऐसा क्या हुआ, जो दुनिया में इंटरनेट बंद होने की कगार पर पहुंचा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement