Telegram के पांच ऐसे फीचर्स जो दूसरे ऐप कॉपी करके भी ढंग से नहीं चला पाए
यूजर की प्राइवेसी ही Telegram की सबसे बड़ी (Pavel Durov, Telegram CEO) ताकत नहीं है. इसके फीचर भी इसको अलग बनाते हैं. फीचर्स जो ऐप में सालों से मौजूद हैं. फीचर्स जिनको दूसरे ऐप्स ने कॉपी तो किया मगर आज भी तरीके से इनेबल नहीं कर पाए हैं.
'मुझे लगता है कि गोपनीयता का अधिकार, आतंकवाद जैसी बुरी घटनाओं के प्रति हमारे डर से ज्यादा महत्वपूर्ण है'. ये जवाब है Telegram के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव का. दरअसल साल 2015 के पेरिस हमलों के लिए ISIS ने अपने मैसेज पहुंचाने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल किया था. इसके लिए जब पावेल से सवाल किया गया तो उनका यही जवाब था. मतलब ऐप के अंदर क्या चल रहा, कौन क्या शेयर कर रहा. ऐप इसके बारे में कभी किसी से जानकारी साझा नहीं करेगा. बोले तो यूजर की निजता सबसे ऊपर. कथित तौर पर कल इसी की वजह से पावेल डुरोव (Pavel Durov, Telegram CEO) को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया.
लेकिन क्या यूजर की प्राइवेसी ही Telegram की सबसे बड़ी ताकत है या फिर इसके फीचर भी इसको अलग बनाते हैं. शायद हां तभी तो साल 2013 में स्टार्ट होने के बाद आजतक इस ऐप के 100 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. ये भी तब जब इसके सामने WhatsApp जैसा ऐप मौजूद है. हमें लगा आज इस ऐप के उन फीचर्स की बात फिर से करना चाहिए, जिन्होंने इसे खूब लोकप्रिय बनाया.
इमेज क्वालिटी से कोई समझौता नहींटेलीग्राम का सबसे लोकप्रिय और जरूरी फीचर. हालांकि अब तो ये फीचर वॉट्सऐप में भी मिलता है मगर एक समय वहां असल क्वालिटी में फोटो भेजना बहुत दर्द देने वाला था. डॉक्यूमेंट में जाओ और वहां से सेलेक्ट करो. जो यूजर के पास आईफोन है तो फिर दर्द प्रो मैक्स. कोई जुगाड़ ही नहीं था. ऐसे में टेलीग्राम पर ओरिजनल क्वालिटी में इमेज भेजना एक खेल ही था. कई बार तो टेलीग्राम सिर्फ इस फीचर के लिए ही डाउनलोड किया जाता था.
Multi-Device Supportपता है-पता है आप कहेंगे ये तो वॉट्सऐप में मिलता है. अजी जनाब अभी मिलता है लेकिन टेलीग्राम में तो इसको फीचर भी नहीं माना जाता था. आपका अकाउंट है बस वही काफी है. एक अकाउंट को आप एंड्रॉयड, आईफोन, आइपैड, डेस्कटॉप जिधर चाहो उधर लॉगइन कर लो. इतना ही नहीं हर डिवाइस में सारा डेटा भी सही से सिंक होता है. वहीं वॉट्सऐप में अभी भी iOS और विंडोज में गरारी फंस जाती है.
Hide Your Phone Numberये फीचर कम, वरदान ज्यादा है. प्राइवेसी के लिए किसी कवच से कम नहीं है. वॉट्सऐप पर भी तमाम प्राइवेसी फीचर्स हैं, लेकिन अपने फोन नंबर को छिपाने का कोई जुगाड़ नहीं है. आपका नंबर किसी ने भी अपने फोन में सेव किया होगा तो उसको पता चल जाएगा कि आप वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं. आपके पास सामने वाले का नंबर हो या ना हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आप वॉट्सऐप पर हैं इससे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जब किसी अनजान नंबर से गुडमॉर्निंग से लेकर शेयर में निवेश के मैसेज आने लगते हैं तो बड़ी कोफ्त होती है. कोई अनजान शख्स जब उलटे सीधे मैसेज भेजने लगता है तो क्या ही कहें. टेलीग्राम आपको अपना नंबर छिपा कर रखने का फीचर देता है. आसान भाषा में कहें यदि किसी ने आपका नंबर सेव भी किया है तो उसको ये पता नहीं चलेगा कि आप टेलीग्राम यूज करते हैं. आप अपने फोन नंबर के लिए कई ऑप्शन चुन सकते हैं जैसे कि कौन आपका फोन नंबर देख सकता है और कौन नहीं. आपके अकाउंट को फोन नंबर से कौन पता कर सकता है इसका भी प्रबंध है, जैसे कि "कोई भी" या सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट.
Restrict Message Forwardingमैसेज फॉरवर्ड होकर क्या-क्या कर सकता है, वो बताने की जरूरत नहीं. बात का बतंगड़ बनाने के लिए एक फॉरवर्ड मैसेज काफी है. आपने किसी ग्रुप में कोई मैसेज बिल्कुल सामान्य तरीके से भेजा लेकिन फॉरवर्ड होकर कब उसका गलत मतलब निकल जाए आपको अंदाजा भी नहीं होता. एक साधारण चुटकुले के अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती और कई बार तो कानूनी पचड़े भी आ जाते हैं. लेकिन यदि आप चाहते है कि मैसेज फॉरवर्ड ना हो और ग्रुप पर शेयर किया गया कॉन्टेक्ट सेव या कॉपी भी ना हो तो टेलीग्राम आपके लिए है. आपका कोई ग्रुप है या कोई चैनल. सब बंद कर सकते हैं. संबंधित ग्रुप में जाइए और दायें कोने पर एडिट पर टैप कीजिए. यहां कई ऑप्शन हैं जिसमें "ग्रुप टाइप" में आपको "Restrict Saving Content" को इनेबल करना होगा. इसके बाद कॉपी, सेव और फॉरवर्ड संभव नहीं होगा.
यूजर आइडीफोन नंबर से जुड़ा एक फीचर और है चैट स्टार्ट करने के लिए. यदि आप किसी से अपने फोन नंबर से चैट नहीं करना चाहते हैं तो आप उसको अपना टेलीग्राम यूजर नेम साझा कर सकते हैं. @ से स्टार्ट होने वाले इस यूजर नेम में आपका फोन नंबर नहीं होता है. ये फीचर कितना जरूरी है, उस बात का अंदाजा इस बात से लग जाता है कि वॉट्सऐप अभी भी इसे इनेबल नहीं कर पाया है. हर साल मेटा के मालिकाना हक वाला प्लेटफॉर्म इस फीचर को लाने की बात करता है. मगर अभी तक हुआ नहीं.
टेलीग्राम के शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद लिस्ट बहुत लंबी है जो इसे लीग से अलग खड़ा करते हैं. भले आज टेलीग्राम फिल्में डाउनलोड करने से लेकर कथित तौर पर ठगी का अड्डा बना हुआ है मगर फीचर के मामले में ऐप दूसरों से 21 ही है.
वीडियो: आसान भाषा में: कैसे होती है क्राइम सीन की जांच?