The Lallantop
Advertisement

स्विगी-जोमैटो को टक्कर देने सुनील शेट्टी कौन सी ऐप ले आए, कितना सस्ता मिलेगा खाना?

सीधा पेमेंट होगा, सीधा खाना आएगा. सबसे खास बात यही है.

Advertisement
Suniel Shetty launches food delivery app Waayu: things you should know and effects on swiggy and zomato
अन्ना अब खाना खिलाएंगे (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 मई 2023 (Updated: 10 मई 2023, 03:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की फूड डिलीवरी मार्केट में एक नए ऐप ने दस्तक दी है. स्विगी और जोमैटो के एकाधिकार वाले मार्केट में फूड डिलीवरी ऐप 'वायु' (Waayu) ने एंट्री मारी है. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्‌टी ने मंगलवार (9 मई) को 'वायु' (Waayu) लॉन्च किया है. ऐप की सर्विसेस अभी सिर्फ मुंबई में ही शुरू हुई हैं, लेकिन जल्द ही कई शहरों में इसको स्टार्ट किया जाएगा. आखिर क्या है खास इस ऐप में और आपका क्या फायदा हो सकता है. चलिए जानते हैं.

स्विगी-ज़ोमैटो और वायु

जहां एक तरफ स्विगी और ज़ोमैटो जैसे ऐप खाना डिलीवर करने के लिए कस्टमर से डिलीवरी फीस लेते हैं तो दूसरी तरफ प्रोडक्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह देने के एवज में रेस्टॉरेंट्स से कमीशन भी लेते हैं. वहीं 'वायु' ऐप का दावा है कि वो होटल और रेस्टोरेंट को बिना किसी कमीशन के फूड डिलीवरी के लिए ऑर्डर लेने में मदद करेगा. वायु का कहना है कि वो ग्राहकों को उनके फेवरेट रेस्टॉरेंट का खाना बेस्ट प्राइज़ में देगा. कमीशन की जगह ऐप रेस्टॉरेंट्स मालिकों से महीने की एक फिक्स फीस लेगा. हाल-फिलहाल के लिए ये चार्ज 1 हजार रुपये होगा. आगे जाकर इसको बढ़ाया भी जा सकता है.  

अब ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि जब आप स्विगी या ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं तो वहां पर या तो खाने की कीमत रेस्टॉरेंट की तुलना में ज्यादा होती है या फिर क्वांटिटी कम होती है. कारण ऐप कंपनियों का कमीशन. इसी कमीशन को एडजस्ट करने के लिए रेस्टॉरेंट मालिक या तो दाम बढ़ा देते हैं या फिर खाने की क्वांटिटी घटा देते हैं.

इसके विपरीत 'वायु' ऐप में जब आप खाना ऑर्डर करेंगे तो ऐप तुरंत रेस्टॉरेंट्स को पैसे ट्रांसफर कर देगा या फिर आप खुद UPI या दूसरे तरीकों से सीधे रेस्टॉरेंट्स को भुगतान कर सकेंगे. बात करें खाना डिलीवर करने कि तो यूजर्स अपने ऑर्डर्स ऐप के जरिए तो मंगा ही सकते हैं. इसके साथ रेस्टॉरेंट्स से कलेक्ट करने और दूसरी डिलीवरी सर्विस जैसे ऊबर या डंज़ो से भी मंगाने का ऑप्शन मिलेगा.

प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध 

'वायु' ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर लाइव है. बालीवुड के अन्ना सुनील शेट्‌टी ऐप के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं और उनके पास ऐप में हिस्सेदारी भी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील शेट्‌टी के लिए फूड बिजनेस कोई नई बात नहीं हैं. अन्ना पहले से ही Mischief Dining Bar और Club H20 के मालिक हैं. अन्ना के साथ ऐप को मुंबई के इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन AHAR का भी सपोर्ट हासिल है. ऐप से अब तक मुंबई के 1500 से ज्यादा रेस्टॉरेंट्स जुड़ चुके हैं जिनमें 3 लाख से ज्यादा फूड आइटम्स भी उपलब्ध हैं.  

स्विगी-ज़ोमैटो का आटा गीला होगा क्या?

अभी ये कहना जल्दबाजी होगी. वैसे दोनों ऐप के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक तरफ बीते दिनों अमेरिका की इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फंड इनवेस्को ने स्विगी की वैल्युएशन को घटा दिया है. वहीं, ज़ोमैटो ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर लगने वाले कमीशन को बढ़ा दिया था. ONDC पेमेंट प्लेटफॉर्म से भी इनको कड़ी चुनौती मिल रही है. ऐसे में 'वायु' कितना काम करेगी, वो समय बताएगा.

वीडियो: सुनील शेट्टी ने संजय दत्त और गोविंदा से अपनी पक्की दोस्ती पर बात की है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement