The Lallantop
Advertisement

डिजिटल सिग्नेचर करें वो भी अपने स्मार्टफोन से

डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन होना चाहिए.

Advertisement
Img The Lallantop
डिजिटल सिग्नेचर के लिए स्मार्टफोन ही काफी. (image:memgenerator)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 फ़रवरी 2022 (Updated: 17 फ़रवरी 2022, 06:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हम आपसे पूछें कि आपको सिग्नेचर करना आता है तो आपका जवाब हमें मालूम है. क्या आपको डिजिटल सिग्नेचर करने आता है? इस सवाल का जवाब हमें नहीं पता है, क्योंकि आपको मालूम भी हो सकता है और नहीं भी. अगर आप डिजिटल सिग्नेचर करना जानते हैं तो अच्छी बात. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपके लिए हाजिर हैं. भले ही डिजिटल सिग्नेचर से आपका वास्ता अभी तक ना पड़ा हो लेकिन आने वाले समय में यह चलन में आ जाएगा.
देश और दुनिया दोनों ही डिजिटल होते जा रहे हैं. पेपर से जुड़े काम भी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. ऐसे में डॉक्यूमेंट्स पर डिजिटल सिग्नेचर भी जरूरी हो गए हैं. जब डॉक्यूमेंट्स डिजिटली सेव हो रहे हैं तो सिग्नेचर (Sign a document digitally) भी डिजिटल होने चाहिए. ऐसा करने के लिए आपको चाहिए सिर्फ आपका स्मार्टफोन.
यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से Adobe Acrobat Reader डाउनलोड कर लीजिए. वैसे पूरे चांस हैं कि ये ऐप आपके फोन में पहले से मौजूद हो.
Adobe Acrobat Reader
Adobe Acrobat Reader

1. यदि ऐप पहले से डाउनलोड है तो लॉगइन कीजिए नहीं तो प्रोसेस को फॉलो करते अकाउंट बना लीजिए. 2. स्क्रीन पर नीचे दिख रहे फाइल्स आइकन पर क्लिक कीजिए. 3. स्मार्टफोन के लोकल स्टोरेज या गूगल ड्राइव से फ़ाइल सेलेक्ट कीजिए. 4. दायें कोने पर एडिट पर क्लिक कीजिए. 5. फिल एण्ड साइन पर क्लिक करके सिग्नेचर आइकन पर टैप कीजिए. 6. पहली बार है तो क्रिएट सिग्नेचर पर क्लिक कीजिए क्योंकि इसके बाद आपका सिग्नेचर सेव हो जाएगा. 7. अपनी उंगलियों से सिग्नेचर ड्रॉ कीजिए और पीडीएफ़ फ़ाइल पर जहां चाहिए वहां पर टैप कीजिए. 8. बॉक्स से सिग्नेचर का साइज छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है.
आईफोन यूजर्स डिजिटल सिग्नेचर के लिए फाइल्स ऐप की मदद ले सकते हैं जो आईफोन में पहले से होता है. ऐप आईफोन में नहीं है तो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
Iphone Files
iphone files

1. फाइल्स ऐप पर आईक्लाउड अकाउंट से लॉगइन कीजिए. 2. यदि आपने कोई पीडीएफ फाइल सेव की होगी तो नजर आ जाएगी. 3. फाइल्स को दूसरे किसी ऐप जैसे ईमेल या वॉट्सऐप से भी सेव किया जा सकता है. 4. फ़ाइल को सेलेक्ट कीजिए और ऊपर दायें कोने पर स्कैच पेन वाले आइकन पर क्लिक कीजिए. 5. स्क्रीन पर नीचे बहुत से स्कैच पेन वाला मेन्यू ओपन होगा जिसमें प्लस पर क्लिक कीजिए. 6. सिग्नेचर प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement