Samsung ने अपने इवेंट में जो किया, कसम से Marvel की फिल्मों जैसा मज़ा आ गया
सैमसंग का इवेंट चल रहा था. बल्कि ख़त्म होने की कगार पर था. लोग उठने ही लगे थे कि तभी....

Marvel Cinematic Universe की फिल्मों की जितनी चर्चा होती है, उससे भी कहीं ज्यादा फिल्म के अंत में दिखाए जानेवाले पोस्ट क्रेडिट सीन की होती है. मार्वल की फ़िल्में देखने वाले दर्शक एंड क्रेडिट सीन खत्म होने का इंतजार करते हैं. अपनी सीट से हिलते भी नहीं क्योंकि इसके बाद आता है पोस्ट क्रेडिट सीन. पोस्ट क्रेडिट सीन मतलब आगे आने वाली नई फिल्म की कोई झलक होती है. इस झलक का बवाल उस फिल्म के रिलीज होने तक बना रहता है. कुछ ऐसा ही बवाल काटा है Samsung ने.
साउथ कोरियन कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में ‘Galaxy Ring’ की सिर्फ झलक दिखाई. सैमसंग गैलक्सी रिंग एक स्मार्ट हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे उंगली में पहना जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने रिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है. फिर भी इसकी पहली झलक ही हर किसी को हैरान करने के लिए काफी थी. हमने इससे जुड़ी कुछ और दिलचस्प जानकारी जुटाई है.
क्या है ‘Galaxy Ring’?
टेक दिग्गज का ड्रीम प्रोजेक्ट. कंपनी कई सालों से इस प्रोडक्ट पर काम कर रही है. टीजर में भी रिंग का लुक स्लीक है और साथ में सिल्वर कलर भी साफ-साफ दिखाई देता है. सैमसंग ने इस रिंग को "powerful and accessible health and wellness device," कहा है. मतलब हेल्थ और वेलनेस के लिए एक शक्तिशाली डिवाइस, जो आसानी से उपलब्ध होगा.
अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी इस रिंग की कीमत को किफायती रखने वाली है. हेल्थ रिंग है, तो जाहिर सी बात है कि तमाम तरह के सेंसर इसमें लगे होंगे. मसलन दौड़ने भागने वाले ट्रेकिंग सेंसर से लेकर नींद का कच्चा-चिट्ठा रखने वाले ट्रेकर तक. वैसे खबरों के मुताबिक सैमसंग इस रिंग में electrocardiogram (ECG) और photoplethysmography (PPG) जैसे सेंसर भी फिट करने वाली है. अगर वाकई में ऐसा हुआ तो इंसान की हेल्थ के लिए ये शानदार होगा. टेक पंडितों के मुताबिक कंपनी इस रिंग को इस साल की दूसरी तिमाही में 'रिंग' में उतारेगी. मतलब लॉन्च करेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कंपनी उस दौरान आमतौर पर अपने फ्लिप और फोल्ड डिवाइसेस का नया मॉडल बाजार में उतारती है.
ये भी पढें: Samsung S24 सीरीज हुई लॉन्च, AI भी आया, लेकिन महफिल ये छोटा सा प्रोडक्ट लूट ले गया!
वैसे अभी इस रिंग को लेकर कई सवाल अनुत्तरित हैं. मसलन ये चार्ज कैसे होगी, बैटरी कितनी होगी वगैरह-वगैरह. जो भी हो, कंपनी ने इंसानी हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए एक नए डिवाइस की झलक दिखाकर पहली बाजी मार ली है. दुनिया भर की टेक कंपनियां अब इस लड़ाई का हिस्सा बनेंगी और फायदा इंसान की हेल्थ का होगा.
तकनीक में अगला सबसे बड़ा बदलाव हेल्थ में होगा. खाकसार की इस लाइन को नोट कर लें.
वीडियो: सैमसंग और आईफोन किनारे पड़े रहे, बेस्ट स्मार्टफोन का 'अवॉर्ड' इसे मिल गया!