रियलमी ने कोरोना काल में अपनी स्मार्ट वॉच में ऐसा फीचर डाला कि कोई न नहीं कर पाएगा
'हम आपके हैं कौन' वाले मामा जी होते तो कहते- 'भई वाह!'
Advertisement

रियलमी ने दो स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं. (फ़ोटो: Realme Watch S Pro)
रियलमी ने आज अपने रियलमी एयर बड्स प्रो (Realme Air Buds Pro) के नए मास्टर एडिशन के साथ-साथ दो नई स्मार्टवॉच इंडिया में लॉन्च की हैं-- Realme Watch S और Realme Watch S Pro. नाम से ही पता चल रहा है कि कौन सी घड़ी बजट में है और कौन सी महंगी वाली. Realme Watch S की क़ीमत 4,999 रुपए है और Realme Watch S Pro 9,999 रुपए में मिलेगी.Realme Watch S में 1.3-इंच की LCD डिस्प्ले है और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP68 रेटिंग है. वहीं Realme Watch S Pro में 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले है और एक क्लासिक घड़ी की तरह 5ATM की वाटर रेजिसटेंट रेटिंग है. मतलब कि इसे पहनकर पानी में 10 मिनट तक 50 मीटर की गहराई में तैरा भी जा सकता है.
ये दोनों घड़ियां गोल डायल वाली हैं और इनमें हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर वाले सेन्सर लगे हुए हैं. यानी कि ये दिल की धड़कन पर नज़र तो रखते ही हैं साथ में खून में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा भी बताते हैं. इन फीचर से कई सारी बीमारियों के बारे में वक़्त रहते पता चल जाता है.

Mi Watch Revolve में भी अलग-अलग कलर और टाइप के स्ट्रैप मौजूद हैं
बाकी अपनी-अपनी क़ीमत के हिसाब से दोनों घड़ियों के फीचर में फ़र्क है. लेकिन रियलमी कुछ लॉन्च कर दे और शाओमी से न भिड़े बिना, ऐसा तो इतिहास में बहुत कम ही हुआ है. रियलमी की स्मार्टवॉच का प्रो मॉडल शाओमी (Xiaomi) की Mi Watch Revolve (मी वॉच रिवॉल्व) के ही जैसा है. क़ीमत में भी और फीचर में भी. तो चलिए देख ही लिया जाए कि इन दोनों में से कौन बेहतर है.
Realme Watch S Pro vs Mi Watch Revolve
पहले बात पैसे की. रियलमी वॉच S प्रो की क़ीमत 9,999 रुपए है मगर मी वॉच रिवॉल्व का लॉन्च प्राइस 10,999 रुपए है. वैसे शाओमी की घड़ी अक्सर सेल वग़ैरह पर 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ बिकती है. इस वक़्त भी मी वॉच रिवॉल्व ऐमज़ॉन पर 9,999 रुपए की मिल रही है. तो रेट समझिए दोनों के सेम ही हैं.
दोनों घड़ियों में अलग-अलग रंग के स्ट्रैप के साथ स्टेनलेस स्टील की बॉडी है. दोनों में गोल डायल है, 100 से ज़्यादा टाइप के वॉच फ़ेस हैं, 1.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेसॉल्यूशन 454x454 है और मैक्सिमम ब्राइट्नेस 450 निट्स है. कम्पैरिसन के लिए बता दें कि शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफ़ोन में इतनी ही ब्राइट्नेस थी.

दोनों घड़ियां 5ATM वाटर रेजिसटेंट हैं. (फ़ोटो: Realme Watch S Pro)
दोनों ही घड़ियों में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले (Always-on-Display) का भी फीचर है यानी डिस्प्ले बुझता नहीं है. आप एक आम घड़ी की तरह इसमें कोई बटन-वटन दबाए बिना टाइम देख सकते हैं. दोनों ही घड़ियों में 5 ATM की वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग है. हद तो यहां तक हो गई कि दोनों ही घड़ियों में 420mAh की बैटरी है और दोनों कंपनियां 14 दिन के बैकअप का दावा करती हैं.
इसके अलावा दोनों में ही बेसिक स्मार्टवॉच वाले फीचर तो हैं ही, जैसे कॉल, मैसेज और ऐप नोटिफ़िकेशन को देखना और मैनेज करना, हार्ट रेट मॉनिटर करना, लगातार एक घंटे तक बैठे रहने पर अलर्ट आना, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच वग़ैरह-वग़ैरह. बस शाओमी की घड़ी में जहां 10 टाइप की स्पोर्ट्स ट्रैकिंग है, वहीं रियलमी की घड़ी में 15 स्पोर्ट्स मोड हैं.
मगर ये कोई खास फ़र्क नहीं हुआ. असली फ़र्क इन दोनों घड़ियों में ये है कि रियलमी वॉच S प्रो में कैमरा शटर कंट्रोल है. मतलब कि आप अपनी स्मार्टवॉच को अपने फ़ोन कैमरा के रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फीचर ग्रुप सेल्फ़ी लेने में बड़ा काम आता है. ये फीचर शाओमी की घड़ी में गायब है. मगर चूंकि ये एक सॉफ्टवेयर फीचर है इसलिए ऐसा भी मुमकिन है कि शाओमी आने वाले टाइम में इसे एक अपडेट के ज़रिए चालू कर दे.

दोनों घड़ियां वैल्यू फॉर मनी हैं (फ़ोटो: Mi Watch Revolve)
इसके अलावा बस एक चीज़ और है जो इन दोनों घड़ियों को अलग करती है. Realme Watch S Pro में SpO2 सेन्सर है जो खून में ऑक्सीजन नाप कर बताता है और Mi Watch Revolve में फर्स्टबीट मोशन अलगोरिथम है जो स्ट्रेस लेवल नापता है.
9,999 रुपए में दोनों ही घड़ियां बढ़िया चीजें दे रही हैं. लेकिन कोविड काल में रियलमी का SpO2 सेन्सर इसको एक बेहतर ऑप्शन बना देता है. प्रोसेसर और GPS को लेकर रियलमी ने काफ़ी सारी बातें की हैं मगर इनको टेस्ट किए बिना अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
वीडियो: ऊबर के ड्राइवर का वो कौन सा जुगाड़ है कि आप OTP ना दें, फिर भी राइड शुरू होकर रहेगी