The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • rajat-patidar-sim-card-deactivates-without-recharge-know-rules

कोहली और डिविलियर्स तक करते थे छत्तीसगढ़ के लड़के को कॉल, ये 'कांड' हुआ रजत पाटीदार के सिम कार्ड की वजह से!

ऐसा आपके प्राइमरी नंबर से साथ तो नहीं होगा, लेकिन दूसरी सिम के साथ हो सकता है. अजी वही सिम जिसका इस्तेमाल आप वॉट्सऐप चलाने या फिर... आप समझ ही गए होंगे. वही सिम जिसे आपने महीनों से रिचार्ज नहीं किया होगा. बचने के लिए क्या करें, वो जान लीजिए.

Advertisement
 rajat-patidar-sim-card-deactivates-without-recharge-know-rules
आपकी सिम भी बंद हो सकती है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
12 अगस्त 2025 (Updated: 12 अगस्त 2025, 08:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो दिन पहले क्रिकेटर रजत पाटीदार के साथ जो हुआ उसकी खबर आपको लग ही गई होगी. अगर नहीं तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं. दरअसल रजत पाटीदार की सिम छत्तीसगढ़ के एक लड़के को अलॉट हो गई थी. लड़के के पास विराट से लेकर एबी डिविलियर्स के कॉल तक आ गए. जब रजत को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. मामला सुलट गया मगर इससे एक बात जरूर पता चली. ऐसा कुछ आपके साथ भी हो सकता है. आपकी सिम भी बंद हो सकती है और  कंपनी द्वारा उसे दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है.

ऐसा आपके प्राइमरी नंबर से साथ तो नहीं होगा लेकिन दूसरी सिम के साथ हो सकता है. अजी वही सिम जिसका इस्तेमाल आप वॉट्सऐप चलाने या फिर... आप समझ ही गए होंगे. वही सिम जिसे आपने महीनों से रिचार्ज नहीं किया होगा. बचने के लिए क्या करें, वो जान लीजिए.

दूसरी सिम का चक्कर बाबू भईया

आमतौर पर दूसरी सिम हम ऑफर्स के लालच में या फिर पर्सनल और ऑफिस लाइफ को अलग रखने के लिए खरीद तो लेते हैं मगर उसको रिचार्ज करवाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाते. इसकी एक वजह तो पहली सिम से डेटा की आपूर्ति होना है और दूसरी रिचार्ज प्लान का महंगा होना. आलस में काम चलता रहता है.

लेकिन यही आलस इस सिम को बंद करवा सकता है. बंद हुई सिम का नंबर कंपनी द्वारा किसी दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है, जिससे आपकी निजी कॉल या मैसेज अनजाने में किसी और के पास भी जा सकते हैं.  इसलिए जरूरी है कि आप दोनों सिम की देखभाल करें और समय-समय पर रिचार्ज कराते रहें ताकि आपका नंबर सुरक्षित रहे और बंद न हो.

बात करें कि बिना रिचार्ज के आपकी सिम कितने दिन तक एक्टिव रहेगी तो रिलायंस जियो का सिम बिना रिचार्ज के लगभग 90 दिनों तक सक्रिय रहता है. एयरटेल का सिम भी करीब 90 दिन तक बिना रिचार्ज के एक्टिव रहता है, इसके अलावा कंपनी 15 दिनों की अतिरिक्त ग्रेस पीरियड देती है ताकि यूजर रिचार्ज करवा सके. वोडाफोन-आइडिया में भी इतना ही वक्त मिलता है. हां, इस मामले में बीएसएनएल थोड़ा दयालु टाइप है. उसका सिम बिना रिचार्ज के लगभग 180 दिनों तक एक्टिव रखता है.

अब जो आपको दूसरी सिम से कोई खास काम नहीं पड़ता तो इतने दिन मौज कीजिए. लेकिन उसके बाद जो भी सबसे छोटा रिचार्ज है, कम से कम उससे तो रिचार्ज कर ही डालिए. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार SIR पर बवाल के बीच राहुल-अखिलेश को पुलिस ने किया डिटेन, ECI ने क्या कहा?

Advertisement