The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajat Patidar Sim Allotted To A Boy In Chhattisgarh Virat Kohli AB Villiers Called

इस लड़के को आने लगे कोहली और डिबिलियर्स के कॉल, कंपनी की एक गलती से इसकी मौज हो गई

छत्तीसगढ़ के माडागांव के रहने वाले दो युवकों को अनजान नंबरों से फोन आने लगे. कॉल करने वालों ने खुद को विराट कोहली, यश दयाल और साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बताया. पहले तो उन्हें लगा कि कोई प्रैंक कर रहा है. लेकिन ये सच था.

Advertisement
Rajat Patidar Sim Allotted To A Boy In Chhattisgarh Virat Kohli AB Villiers Called
RCB के कप्तान रजत पाटीदार का मिल गया था नंबर. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
10 अगस्त 2025 (Updated: 10 अगस्त 2025, 03:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक गलती ने छत्तीसगढ़ के दो युवकों के वारे-न्यारे कर दिए. इस एक गलती ने इन दोनों को अपने फेवरिट क्रिकेटर्स से बात करने का मौका दे दिया, जो शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, रजत पाटीदार और यश दयाल जैसे क्रिकेटर्स ने इन युवकों को खुद फोन किया और बात की. हालांकि ये सब हुआ सिम अलॉट करने वाली कंपनी की गलती और उससे हुई गलहफहमी की वजह से. लेकिन यह किस्सा युवकों की लॉटरी खुलने जैसा था. पूरा माजरा क्या है, ऐसा क्यों हुआ, चलिए बताते हैं.

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के माडागांव के रहने वाले मनीष ने 28 जून को लोकल मोबाइल की दुकान से नई सिम खरीदी. इसके बाद नंबर एक्टिवेट हुआ. फिर मनीष ने उस नंबर से दोस्त खेमराज की मदद से फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल किया. वॉट्सऐप इंस्टॉल हुआ तो उसमें RCB के कप्तान रजट पाटीदार की डीपी थी. उन्हें लगा कि वॉट्सऐप में कोई दिक्कत होगी इसलिए पाटीदार की फोटो दिखा रहा है. लेकिन वे इस बात से अनजान थे कि जो नंबर मनीष को अलॉट हुआ है वह असल में रजट पाटीदार का ही था. 

इसके दो दिनों बाद हुआ यूं कि उनको अनजान नंबरों से फोन आने लगे. कॉल करने वालों ने खुद को विराट कोहली, यश दयाल और साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स बताया. ऐसा करीब दो हफ्तों तक चलता रहा. शुरुआत में तो उन्हें लगा कि कोई प्रैंक कर रहा है. लेकिन दिन-ब-दिन इन कॉल्स की संख्या बढ़ने लगी. रेगुलर फोन आने लगे.

खिलाड़ियों की पहचान से अनजान अब मनीष और उसके दोस्त ने भी बात करना शुरू किया. वे क्रिकेटरों से मजाकिया अंदाज में बात करते. किसी खिलाड़ी से आधे तो किसी से एक मिनट बात हुई. कॉल करने वाले क्रिकेटर मनीष और उसके दोस्त को रजत पाटीदार कहकर पुकार रहे थे. चौंकिए मत! बात यहीं खत्म नहीं हुई है. यह मजाकिया बातचीत का सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा. 

फिर एक दिन एक नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा, ‘मैं रजत पाटीदार बोल रहा हूं.’ मनीष को अब भी यह मजाक लग रहा था. उसने जवाब में कहा, ‘मैं धोनी बोल रहा हूं.’ लेकिन फोन करने वाले असल में RCB कैप्टन रजत पाटीदार ही थे. उन्होंने दोनों युवकों से सिम लौटाने की अपील की. लेकिन दोनों नहीं माने क्योंकि उन्हें अब भी यह मजाक ही लग रहा था. 

इस पर पाटीदार ने उन्हें बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. थोड़ी देर बाद पुलिस युवकों के पास पहुंच गई. तब जाकर युवकों को पता चला कि रजत पाटीदार का नंबर गलती से उन्हें अलॉट हो गया था. इस दौरान जो भी क्रिकेटर उनसे बात कर रहे थे सभी के सभी असली थी. यह जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन बाद में उन्होंने सिम वापस कर दी, जो बाद में रजत पाटीदार को भिजवाई गई.

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा पर क्या कह गए सौरव गांगुली?

Advertisement