The Lallantop
Advertisement

नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब पहचान के लिए चेहरा ही काफी है

अप्रैल 2025 में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नए Aadhaar ऐप (Aadhaar FaceRD) के बारे में अपने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. इसके आने के बाद लोगों को होटलों, एयरपोर्ट, सिम लेते समय या किसी भी जगह पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देनी होगी. Face ID से सारे काम होंगे. चलिए फिर चेहरा दिखाते हैं.

Advertisement
new aadhaar app with face id launched by uidai for android
नया आधार ऐप लॉन्च
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 जुलाई 2025 (Published: 07:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aadhaar Card मतलब हमारे देश में जीवन का 'आधार' समझ लीजिए. पता है आप कहोगे भईया लल्लनटॉप एक ही लाइन कितनी बार चिपकाओगे. जनाब अच्छी चीजें बार-बार दोहराते रहनी चाहिए. चलिए लाइन खींच ली अब खबर बताते हैं. हमारा आधार कार्ड सच्ची में डिजिटल होने (Aadhaar FaceRD) वाला है. पता है आप कहोगे कि अभी भी तो वैसा ही है. है तो सही मगर कई जगह अभी भी उसकी फोटो कॉपी देना पड़ती है. अब से ऐसा नहीं होगा क्योंकि Aadhaar Card का नया ऐप आ गया है. UIDAI ने अपनी नए Aadhaar ऐप को Google Play Store पर लॉन्च कर दिया है.

इसी साल अप्रैल में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नए Aadhaar ऐप के बारे में अपने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. इसके आने के बाद लोगों को होटलों, एयरपोर्ट, सिम लेते समय या किसी भी जगह पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देनी होगी. Face ID से सारे काम होंगे. चलिए फिर चेहरा दिखाते हैं.

Aadhaar FaceRD

नया Aadhaar ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है. फिलहाल ये डेवलपर वर्जन में है लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. iPhone यूजर्स को फिलहाल इसके लिए और इंतजार करना होगा. नए Aadhaar ऐप के जरिए अब कोई भी यूजर डिजिटल तरीके से अपनी पहचान वेरिफाई करवा सकता है.

नए ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आप उसे उसी मोबाइल में डाउनलोड करें जिसमें आधार से लिंक सिम कार्ड मौजूद हो. फोन में ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने आधार नंबर को इंटर करना होगा. आधार से लिंक नंबर पर आई ओटीपी को डालने के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन दिखेगा. फेस स्कैन के बाद बाद 6 अंको का पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा.

Aadhaar FaceRD
Aadhaar FaceRD

एक बार जो प्रक्रिया पूरी हो गई तो फिर कागज-पत्री की समस्या खत्म. अगली बार Aadhaar ऐप में लॉग इन करने के बाद यूजर को एक QR कोड दिखाई देगा. इस QR कोड को स्कैन कराकर आप आसानी से डिजिटल तरीके से अपना आधार नंबर शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में बस ये सेटिंग कर लीजिए, बैटरी के साथ डेटा भी 'फुर्र' नहीं होगा

ऐप में आपको एक Share ID का विकल्प भी मिलेगा, जिसके जरिए आप अपनी पहचान को डिजिटल रूप से शेयर कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में आपकी पर्सनल जानकारी मसलन जन्म की तारीख, पूरा आधार नंबर शेयर नहीं होगा. बोले तो सामने वाले को सिर्फ ये पता चलेगा कि आधार असली है या नकली.

अब बात करें कि होटल या एयरपोर्ट पर ये कैसे काम करेगा. इसी ऐप में आपको या दूसरे लोगों को स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा. जब भी कोई आधार को वेरिफाई करने के लिए QR स्कैन करेगा, तो ऐप आपसे पूछेगा कि आप आधार से जुड़ी कौन-कौन सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए फेस वेरिफिकेशन के साथ घर का पता या दूसरी कोई जानकारी. यानी डेटा कितना शेयर करना है वो भी आपके कंट्रोल में.

जहां जितनी जरूरत वहां उतनी शेयरिंग. हर किसी के पास आपकी पूरी कुंडली नहीं खुलेगी. 

वीडियो: धाका की स्कूल पर क्रैश हुआ प्लेन, हाथ ठेले से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement