Saiyaara ने वीकेंड तक अच्छे पैसे छाप डाले. लेकिन सोमवार को हर किसी की नजर इसके टोटल कलेक्शन को जांचने लगी. पता चला कि फिल्म ने अपने चौथे दिन भी 20 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं. मात्र चार दिनों में ये 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो गई. सैयारा 'मंडे टेस्ट' में पास हो गई है. फिल्मी भाषा में मंडे टेस्ट रिलीज के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. चूंकि शनिवार-रविवार को अक्सर लोगों की छुट्टी होती है. इसलिए फिल्में वीकेंड पर ठीक कमाई कर लेती हैं. अगले दिन सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है. देखें वीडियो.