The Lallantop
Advertisement

फिर महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज प्लान, डेटा लिमिट भी हो सकती है कम, लेकिन क्यों?

कंपनियां साल के आखिर तक Mobile Recharge Plans महंगा करने का मूड बना सकती है. पिछले साल जुलाई में भी मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 11 से 23% तक की बढ़ोतरी हुई थी. क्या है पीछे की वजह?

Advertisement
Mobile recharge plans will be expensive data limit may also be reduced
मोबाइल रिचार्ज प्लान एक बार फिर महंगे हो सकते हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
7 जुलाई 2025 (Published: 03:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोबाइल यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, मोबाइल रिचार्ज प्लान एक बार फिर महंगे हो सकते हैं. थोड़े-बहुत भी नहीं. लगभग 10 से 12 फीसदी तक महंगे. इसका असर उन यूजर्स पर ज्यादा पड़ेगा, जो मिड और हाई रेंज के प्लान्स खरीदते हैं. टेलीकॉम एक्सपर्ट्स ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री के अधिकारियों और ऐनालिस्ट्स का कहना है कि मई में एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ोतरी लगातार पांचवे महीने दर्ज की गई. इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि कंपनियां साल के आखिर तक प्लान महंगा करने का मूड बना सकती है. पिछले साल जुलाई में भी मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 11 से 23% तक की बढ़ोतरी हुई थी. 

लेकिन एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि अगर कंपनियां ऐसा करती है, तो एक बार फिर अपना नंबर पोर्ट करवाने यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. माने या तो लोग अपना नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करवा लेंगे या अपना सब्सक्रिप्शन ही रद्द कर देंगे.

डेटा लिमिट कम करने पर भी विचार

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनिया अपने प्लान में ‘टायर्ड प्राइसिंग’ लागू करने पर भी विचार कर रही हैं. आसान शब्दों में समझिए. टायर्ड प्राइसिंग लागू होने के बाद मौजूदा रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट अगले राउंड में कम की जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में 7.4 मिलियन यानी 74 लाख एक्टिव यूजर्स बढ़े हैं. जिससे एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.08 बिलियन यानी 108 करोड़ तक पहुंच गई है. इससे कंपनियों का मनोबल बढ़ा है. इसलिए वे मोबाइल रिचार्ज महंगा करने का मन बना रही हैं.

ये भी पढ़ें: महंगा हुआ फोन रीचार्ज, अगले 4 साल तक सस्ते में निपटने का जुगाड़ हमसे जान लीजिए!

मई में मार्केट दिग्गज Jio ने सबसे ज्यादा 55 लाख एक्टिव यूजर जोड़े हैं. इससे उसका एक्टिव यूजर शेयर 53% हो गया है. वहीं, Airtel ने 13 लाख नए एक्टिव यूजर जोड़ें. जिससे उसका शेयर 36% हो गया है. Vodafone Idea लगातार अपने यूजर्स खो रहा है.

वीडियो: Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान में ऐसा क्या हुआ कि BSNL को फायदा होने लगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement