The Lallantop
Advertisement

टेक जगत का सबसे बड़ा एक्सपर्ट इस भारतीय युवक का फैन, iPhone वाले आइडिया ने बदल दी जिंदगी

Marques Brownlee या कहें MKBHD. सिर्फ 30 साल के Marques का जलवा ऐसा है कि बड़े-बड़े दिग्गज, मसलन Apple के सीईओ Tim Cook तक इनसे लंबी बातचीत करते हैं. खैर इनके बारे में तो हमने कई बार बताया. आज इनके उस giveaway की बात जिसने एक इंडियन लड़के का भला कर दिया.

Advertisement
MKBHD iPhone giveaway
MKBHD का 2018 का कारनामा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
30 अगस्त 2024 (Updated: 30 अगस्त 2024, 10:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया की दुनिया में एक शब्द का हमेशा भौकाल रहता है- giveaway. मतलब किसी भी प्रोडक्ट को गिफ्ट में बांटना. वैसे तो ये टेक दुनिया के लोगों का सबसे फेवरित टूल है, मगर बाकी इन्फ्लुएंसर भी इसका भरपल्ले इस्तेमाल करते हैं. इतने लाइक आएंगे तो फलां चीज giveaway करेंगे. इतने शेयर होंगे तो ये प्रोडक्ट giveaway होगा. ऐसा करने की वजह समझना कोई बड़ी बात नहीं. इसी बहाने कुछ लाइक मिलते हैं तो कुछ सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं. एक ऐसा ही giveaway साल 2018 में एक टेक दिग्गज ने किया. आज उसका रिजल्ट सामने आया है और इसका कनेक्शन इंडिया से निकला है.

टेक एक्सपर्ट का नाम है Marques Brownlee या कहें MKBHD. आज की तारीख में टेक की दुनिया के सबसे प्रभावशाली शख्स. सिर्फ 30 साल के Marques का जलवा ऐसा है कि बड़े-बड़े दिग्गज, मसलन Apple के सीईओ Tim Cook तक इनसे लंबी बातचीत करते हैं. खैर इनके बारे में तो हमने कई बार बताया. आज इनके उस giveaway की बात जिसने एक इंडियन लड़के का भला कर दिया.

iPhone का giveaway

साल 2018 में Marques Brownlee ने अपने ट्विटर (अब X) हैंडल पर iPhone XR का giveaway किया था. इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था. giveaway के प्रोसेस में लाइक-शेयर-सब्सक्राइब से लेकर कॉमेंट करना होता है. इसके साथ क्विज वगैरा भी होते हैं. iPhone XR के इस giveaway में एक लड़के ने कॉमेंट किया.

“मैंने अपने जीवन में कभी भी आईफोन नहीं रखा है. हां, कुछ समय के लिए iPod Touch का इस्तेमाल किया है. इसलिए मैं iPhone XR RED वर्जन में अपग्रेड होना पसंद करूंगा.”

MKBHD iPhone giveaway winner started a YouTube channel and got to over 1 million subscribers Singh in USA
MKBHD 

बंदे का कॉमेंट Marques को पसंद आया और iPhone XR RED उसका हुआ. जो आपको लगे कि आज तकरीबन 6 साल के बाद काहे ये सब बता रहे, तो जनाब उस आईफोन की बदौलत उस बंदे का YouTube चैनल खुला. 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए. इतना ही नहीं, बंदा इंडियन है.

‘Singh in USA’

नाम से सब पता चल रहा, फिर भी बता देते हैं कि ये भाई एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. साथ में अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. अमृतसर से अमेरिका गए हैं. सिंह साब ने Marques से मिले आईफोन के बाद अपनी यूट्यूब जर्नी को गंभीरता से लिया और आज उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. 1000 के लगभग वीडियो हैं चैनल पर. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो पर व्यू भी ठीक आते हैं. खुद Marques उनसे प्रभावित हैं. आज उन्होंने पोस्ट करके उनके चैनल को सब्सक्राइबर करने के लिए भी कहा है.

MKBHD iPhone giveaway winner started a YouTube channel and got to over 1 million subscribers Singh in USA
MKBHD

क्या बात है. वैसे एक बात और. सिंह साब को फोन उनकी किस्मत या कॉमेंट की वजह से कम और एक दूसरे यूजर के गुस्से की वजह से मिला था. दरअसल उनके पहले अशोक नाम के यूजर ने आईफोन को बेकार बोलकर रिजेक्ट कर दिया था.

वीडियो: पेरिस पैरालंपिक्स में प्रीति पाल ने रचा इतिहास, 100 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement