The Lallantop
Advertisement

Instagram ने रील शेयरिंग की टेंशन तो खत्म कर दी, लेकिन Twitter से उधार लेकर!

Instagram पर अपने फॉलोवर्स से लेकर दूसरे किसी की पोस्ट को शेयर करना आसान हो गया है. Meta के मालिकाना हक वाला Instagram यूजर्स के लिए repost फीचर (Instagram adds a reposts) लेकर आया है. Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा चैनल पर इसका स्क्रीन शॉट साझा किया.

Advertisement
Instagram is getting several new features
Instagram यूजर्स के लिए repost
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 अगस्त 2025 (Published: 07:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कभी तस्वीरें शेयर करने का सबसे मुफीद प्लेटफॉर्म रहा और अब शॉर्ट वीडियो का दूसरा सबसे बड़ा अड्डा Instagram अपने ऐप के लिए एक फीचर लेकर आया है. बढ़िया क्यों नहीं लिखा क्योंकि अपने को अभी इसे समझना है. मतलब क्या इसकी जरूरत थी. कितने काम का है. वग़ैरह-वग़ैरह. मगर आप हमारे मित्र ठहरे तो आपको इस फीचर के बारे में बता देते हैं. अभी तलक इंस्टाग्राम पर किसी और के पोस्ट को अगर अपने अकाउंट पर शेयर करना होता था तो सीधा रास्ता उसे इंस्टा स्टोरी पर लगाने से जाता था. पोस्ट डाउनलोड करके शेयर करना बहुत बोरिंग था.

अब ऐसा करना बहुत-बहुत आसान हो गया है क्योंकि Meta के मालिकाना हक वाला Instagram यूजर्स के लिए repost फीचर लेकर आया है. Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा चैनल पर इसका स्क्रीन शॉट साझा किया. Time to repost all my favorite memes. ऐसा मार्क ने लिखा. अपन भी repost करते हैं.

repost-repost खेलेंगे

नाम से ही साफ समझ आता है कि फीचर किसी भी पोस्ट या रील को आपकी फीड पर repost किया जा सकेगा. अरे हां, आप ठीक पकड़े. ट्विटर या एक्स के repost जैसे ही. जो अगर आप अमेरिका में होते तो कहते अरे हां, ये तो TikTok का फीचर है. एकदम खरी बात. इंस्टाग्राम ने वहीं से उठाया है ये फीचर.

instagram repost
instagram repost

प्ले स्टोर या ऐप स्टोर (iOS) में जाकर इंस्टाग्राम को अपडेट कर लीजिए. लाइक्स, कमेंट्स, और शेयर के बीच में repost का आइकन नजर आ जाएगा. फीचर फिलहाल स्पॉन्सर पोस्ट के लिए नहीं है. आपकी पोस्ट को कितने बार repost किया गया, वो भी नजर आएगा. भले नाम इसका repost है मगर इसे reblog कहना ज्यादा ठीक रहेगा. लाइक्स और कमेंट्स के जैसे इस फीचर को भी आप कंट्रोल कर पाएंगे. माने चालू रखना या बंद रखना, आपकी मर्जी. आप अपने फॉलोवर्स सहित किसी का भी पोस्ट अपने फीड पर repost कर पाएंगे.

इंस्टाग्राम ने इसके साथ location map के नाम से एक फीचर और जोड़ा है जिसकी मदद से आपके दोस्त, यार, सखा, बंधु, मित्र, अपनी आखिरी लोकेशन DM में आपसे साझा कर पाएंगे. अरे हां, आप फिर ठीक पकड़े. ये फीचर भी Snapchat से उठाया गया है. वैसे ये फीचर तभी काम करेगा जब यूजर ने इसे इनेबल किया होगा. तकरीबन मर चुके  “activity” टैब को भी ऐप ने फिर से जिंदा किया है.

ठीक बात है. ऐप में फीचर आते रहना चाहिए. मगर पहले (Snapchat) से स्टोरीज, (TikTok) से रील और अब (Twitter) से repost. ऐसे लगता है कि पूरा इंस्टाग्राम ही उधार के फीचर्स से चल रहा. सानु की, repost करते हैं.    

वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!

Advertisement