The Lallantop
Advertisement

इन आसान स्टेप्स से वॉट्सऐप चैट को टेलीग्राम पर कॉपी करें

बस एकाध बटन ही दबाने हैं!

Advertisement
Img The Lallantop
वॉट्सऐप छोड़ कर टेलीग्राम पर जा रहे हैं तो अपनी चैट भी साथ लेते जाइए.
pic
अभय शर्मा
1 फ़रवरी 2021 (Updated: 1 फ़रवरी 2021, 09:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद बहुत से यूजर्स ने दूसरे मैसेजिंग ऐप्स पर शिफ्ट होना शुरू कर दिया है. मगर प्लेट्फॉर्म बदलने पर लोगों की वॉट्सऐप चैट पीछे छूट जा रही हैं. इन चैट को दूसरे ऐप में ले जाना मुमकिन तो है, लेकिन तरीका बहुत ही लंबा और झंझटी है. ऐसे में टेलीग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो वॉट्सऐप चैट को इनके ऐप पर ट्रांसफर करना बहुत ही ज्यादा आसान बना देता है. यहां बता दें कि जनवरी में टेलीग्राम के ऐप पर 10 करोड़ से ज्यादा नए यूजर आए हैं.
नए फीचर की मदद से न सिर्फ वॉट्सऐप, बल्कि लाइन और ककाओ टॉक जैसे ऐप के यूजर भी अपनी चैट को बस चंद बटन दबा कर टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. इन चैट में मैसेज ही नहीं, वीडियो, पिक्चर और डॉक्यूमेंट भी ट्रांसफर हो जाएंगे. टेलीग्राम एक क्लाउड-बेस्ड मैसेजिंग ऐप है. मतलब यहां होने वाली चैट आपके फोन पर नहीं, बल्कि टेलीग्राम के सर्वर पर स्टोर होती है. इसलिए चैट कॉपी करने पर फोन की स्टोरेज भी कम नहीं होती.
यहां बस इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि टेलीग्राम में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिर्फ “प्राइवेट चैट” में होता है. आपकी बाकी सारी चैट टेलीग्राम के सर्वर पर सेव होती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि टेलीग्राम के फीचर, जैसे बड़ी-बड़ी फाइल को भेजना और मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट (एक अकाउंट को एक साथ कई जगह और प्लेट्फॉर्म पर चलाना), क्लाउड स्टोरेज के बिना मुमकिन नहीं हैं. वॉट्सऐप चैट को टेलीग्राम पर कैसे शिफ्ट करें? वॉट्सऐप चैट को टेलीग्राम पर कॉपी करना चंद कदम का काम है. आप प्राइवेट और ग्रुप चैट दोनों को ही टेलीग्राम पर कॉपी कर सकते हैं.
Whatsapp Telegram Chat Transfer
वॉट्सऐप चैट को टेलीग्राम पर ट्रांसफ़र करने का तरीका.

*सबसे पहले वॉट्सऐप में उस चैट को खोलिए, जिसे आप ट्रांसफ़र करना चाहते हैं
*ऊपर दाएं हिस्से में तीन डॉट वाले बटन को दबाइए और More पर क्लिक करिए
*अब Export Chat ऑप्शन पर टैप करिए
*इसके बाद आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे कि आप इस चैट को किस ऐप पर शेयर करना चाहते हैं
*अब टेलीग्राम चुन लीजिएॉ
*टेलीग्राम आप से पूछेगा कि आप किस चैट में इसे कॉपी करना चाहते हैं
*चैट चुन लीजिए, बस!
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आपकी पूरी वॉट्सऐप चैट टेलीग्राम पर कॉपी हो जाएगी. नए प्लेटफॉर्म में ये उसी डेट के मैसेज दिखाएगा, जिस डेट में आपने चैट कॉपी की है. मगर असली चैट के टाइम-स्टैम्प मैसेज में लगे होंगे. मतलब कि मैसेज पर लिखा होगा कि वॉट्सऐप पर ये मैसेज किस दिन और कितने बजे भेजा गया. इन मैसेज को चैट में दोनों लोग देख सकेंगे. अगर ये ग्रुप चैट है तो ग्रुप के सारे लोग देख पाएंगे.
वीडियो: FAU-G रिव्यु: अक्षय कुमार की FAU-G क्या देसी PUBG कहलाने लायक है?

Advertisement